Top News

DGP कैलाश मकवाना का कार्यकाल बढ़ा, अब इस तारीख तक रहेंगे पुलिस महानिदेशक, आदेश जारीDGP Kailash Makwana's tenure extended; he will now serve as Director General of Police until this date; order issued

 मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना (DGP MP Kailash Makwana) के कार्यकाल में एक साल की वृद्धि की गई है अब वे दिसंबर 2025 में रिटायर नहीं होंगे, वे दिसंबर 2026 तक पुलिस महानिदेशक के पद पर बने रहेंगे, प्रदेश के गृह मंत्रालय ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।


मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि 1989 के IPS अधिकारी कैलाश अधिवार्षिकी आयु 60 वर्ष पूरी होने के बावजूद 31 दिसंबर 2025 को रिटायर नहीं होंगे, गृह विभाग के मुताबिक 3 जुलाई 2024 को जारी आदेश में वर्ष 2025 में 60 वर्ष की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने वाले 17  IPS अधिकारियों की  सेवानिवृति आदेश जारी किये गए थे जिसमें कैलाश मकवाना का भी नाम था क्योंकि वे 31 दिसंबर 2025 को 60 वर्ष के हो रहे हैं।

2026 तक DGP बने रहेंगे कैलाश मकवाना  

लेकिन सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक DGP का कार्यकाल दो वर्ष का निर्धारित किया गया है चूँकि कैलाश मकवाना को 1 दिसंबर 2024 से DGP बनाये जाने सम्बन्धी आदेश 23 नवम्बर 2024 को जारी किया गया है इसलिए 3 जुलाई 2024 को  2025 में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों की सूची से उनका नाम हटाया जाता है, यानि नये आदेश के मुताबिक अब कैलाश मकवाना दिसंबर 2026 तक DGP बने रहेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post