Top News

चंदेरी विधायक के फर्जी लेटर हेड से शिक्षा विभाग के अधिकारियों की शिकायत, जांच में खुले चौंकाने वाले राजA complaint was filed against officials of the education department using a fake letterhead of the Chanderi MLA, and the investigation revealed shocking secrets.

 अशोकनगर: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में अजब-गजब फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। एक अज्ञात व्यक्ति ने बीजेपी के चंदेरी विधायक का फर्जी लेटर हेड का इस्तेमाल किया है। साथ ही फर्जी साइन कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की शिकायत की है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। विधायक के निजी सचिव की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


फर्जी लेडरहेड की शिकायत की

वहीं, मध्यप्रदेश के चंदेरी विधानसभा BJP विधायक के निज सचिव धीरेन्द्र सेलर ने शिकायत दर्ज कराई। चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी लेडर हेड और फर्जी साइन का इस्तेमाल किया। साथ ही सरकारी कर्मियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मनगढ़ंत शिकायत की गई। पुलिस ने जांच में पाया कि जानबूझकर किसी जनप्रतिनिधि की छवि धूमिल करने और भम्र की स्थिति पैदा करने के लिए ऐसा किया गया है। कोतवाली पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।लेटरहेड डिजाइन, प्रिंटिंग स्रोत की विशेषज्ञ करेंगे जांच

अशोकनगर एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने हेतु फर्जी पत्रों के हस्ताक्षर, लेटरहेड डिजाइन, प्रिंटिंग स्रोत और संभावित डिजिटल माध्यमों का तकनीकी विश्लेषण कराया जा रहा है। साथ ही, इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और जिला पंचायत अशोकनगर से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है। प्रकरण में तकनीकी और दस्तावेजी जांच के माध्यम से अज्ञात आरोपी की पहचान कर शीघ्र ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।भोपाल लोक शिक्षण संचालनालय से सूचना पर खुला मामला

मामले का खुलासा तब हुआ जब लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल से प्राप्त हुई, जिसने अपने पत्र क्रमांक 4568 दिनांक 01.10.2025 के माध्यम से विधायक को सूचित किया कि उनके नाम से विभाग में शिकायत प्राप्त हुई है। इसी प्रकार जिला पंचायत अशोकनगर के पत्र क्रमांक/जि.प./शिक्षा/2025/ 4685 दिनांक 17.10.2025 के माध्यम से भी यह संज्ञान में आया कि क्रमांक 5022, 5023, 5026 एवं 5028 दिनांक 06.09.2025 सहित अन्य पत्रों द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की शिकायत की गई है। उक्त सभी पत्र पूर्णतः फर्जी हैं। इन पर अंकित लेटरहेड एवं हस्ताक्षर वास्तविक नहीं हैं। साथ ही, यह भी संदेह व्यक्त किया गया है कि इस प्रकार के और भी फर्जी पत्र विभिन्न शासकीय कार्यालयों को भेजे जा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post