दिल्ली में इस बार 5 साल बाद यमुना घाट पर छठ पर्व का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि यमुना की सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी सरकार के बीच सियासी जंग छिड़ गई है. AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने सरकार को चुनौती दी कि अगर यमुना साफ है, तो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री खुद उसका पानी पीकर दिखाएं.
छठ पर्व को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. दिल्ली में इस बार 5 साल बाद यमुना घाट पर छठ पूजा मनाई जाएगी. लेकिन इस बार छठ पूजा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि राजनीतिक अखाड़ा बन गया है. यमुना घाटों की सफाई और छठ घाटों के निर्माण को लेकर दिल्ली की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार और विपक्षी आम आदमी पार्टी के बीच तीखी सियासी जंग छिड़ गई है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं.
दरअसल, पिछले 5 सालों से यमुना घाट पर छठ मनाने पर पाबंदी थी. लेकिन 27 साल बाद दिल्ली में बनी बीजेपी सरकार ने ऐलान किया है कि दिल्ली में छठ पूजा फिर से यमुना के तट पर मनाई जाएगी. सूबे की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना के दिल्ली में दाखिल होने से लेकर बाहर निकले यानी पल्ला से ओखला तक घाट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.’
1,500 से ज्यादा कृत्रिम और स्थायी घाट
सरकार ने कालिंदी कुंज, ITO, वजीराबाद जैसे पारंपरिक स्थलों को अपग्रेड किया है. दिल्ली सरकार का दावा है कि इस बार यमुना में झाग नहीं दिखाई देगा, सफाई और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं. जिससे श्रद्धालु बिना किसी दिक्कत के छठ पर्व मना सकेंगे. सरकार के मुताबिक इस बार 1,500 से ज्यादा कृत्रिम और स्थायी घाट बनाए जा रहे हैं.
AAP नेता की CM रेखा को चुनौती
इस बीच आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सरकार को चुनौती दी कि अगर यमुना साफ है, तो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री खुद उसका पानी पीकर दिखाएं. पुराने आरोपों पर पलटवार करते हुए नेता ने कहा कि दिल्ली में जब केजरीवाल सरकार थी और उसने फोम हटाने के लिए यमुना पर केमिकल स्प्रे करवाया था, तो बीजेपी ने इसे जहर कहा था. पार्टी ने कहा कि अब वही केमिकल मौजूदा सरकार इस्तेमाल कर रही है.
मंत्री सिरसा ने क्या कहा
वहीं जब TV9 भारतवर्ष ने जब यही सवाल दिल्ली के पर्यावरण मंत्री से पूछा कि यमुना में झाग हटाने के जिस केमिकल का AAP सरकार में प्रवेश वर्मा ने विरोध किया था. अब वही कैमिकल मौजूदा सरकार इस्तेमाल कर रही है क्या वो सेफ है. इस पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वो केमिकल सेफ है या नहीं हमें नहीं पता. ये सवाल तो आम आदमी पार्टी से किया जाना चाहिए क्योंकि वो 10 सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं.
दिल्ली में यमुना को लेकर छिड़ी सियासत केवल दिल्ली तक ही सीमित नहीं है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाया है और कहा कि सरकार नदियों को साफ रखने में नाकाम रही है. यमुना में झाग हटाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे केमिकल से उत्तर प्रदेश तक प्रदूषण फैल रहा है.
अखिलेश यादव के आरोप पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा ‘सपा प्रमुख वोट लेने के लिए एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए हिंदू को टारगेट करते हैं. वह कहते हैं कि दीपावली मनाने के लिए क्रिसमस डे सबक लेना चाहिए’.
वोटरों को साधने की कवायद
दरअसल, यह पूरी कवायद पूर्वांचल वोटरों को साधने की है. खासकर इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव भी हैं. दिल्ली में रहने वाले बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से आए प्रवासियों के लिए यह सबसे बड़ा सांस्कृतिक उत्सव है. दिल्ली में इन समुदायों का राजनीतिक प्रभाव बड़ा है, इसलिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों ही पार्टियां इसे चुनावी नजरिए के लिहाज से महत्वपूर्ण मान रही हैं.

Post a Comment