Top News

अन्नकूट महामहोत्सव एवं वार्षिकोत्सव सम्पन्न Annakoot Maha Mahotsav and Annual Festival concluded

 

महेश्वरी समाज स्थानीय समिति, इंदौर द्वारा अन्नकूट महामहोत्सव एवं वार्षिकोत्सव में वरिष्ठजनों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन कल दिनांक २६ अक्टूबर, रविवार को प्राईम सिटी सुखलिया के मांगलिक भवन में स्थानीय परिवारों की महती उपस्थिति में सम्पन्न किया



अन्नकूट महामहोत्सव में मुख्य अतिथि खंडवा निवासी श्री लखनलाल जी नागोरी एवं विशेष अतिथि द्वय इंदौर निवासी श्री संतोष बालकृष्ण जी झंवर और मुंबई निवासी श्री प्रदीप गुप्ता जी की उपस्थिति से समारोह गरिमामय बना।


*समारोह में विशेष अतिथि श्री संतोष बालकृष्ण जी झंवर ने स्थानीय समिति, इंदौर के बच्चों हेतु शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए रुपए १५१०००/- (एक लाख इक्यावन हजार) का अंशदान स्थानीय समिति इंदौर को सौंपने की घोषणा की ।*

स्थानीय समिति इन्दोर अध्यक्ष दिलीप बजाज एवं सचिव सन्तोष काबरा ने आभार माना

Post a Comment

Previous Post Next Post