Top News

लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी कर फंसे अनिरुद्धाचार्य, मुकदमा दर्ज होगा या नहीं...कोर्ट में आज सुनवाई Aniruddhacharya in trouble for making indecent remarks on girls, will a case be filed or not... hearing in court today

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों की शादी की उम्र पर सवालिया निशान लगाते हुए गलत टिप्पणी की थी। कथावाचक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। इस पर कोर्ट में आज सुनवाई होगी।

लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मुकदमा दायर करने वाली अर्जी पर सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सुनवाई होगी।आगरा के ताजगंज स्थित नगला महादेव निवासी हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने बताया कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लड़कियों की शादी की उम्र पर सवालिया निशान लगाते हुए गलत टिप्पणी की थी। अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से 7 अगस्त 2025 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में अर्जी दाखिल की। 24 सितंबर 2025 को कोर्ट में सुनवाई हुई।

अनिरुद्धाचार्य का पक्ष रखने के लिए हाईकोर्ट से दो अधिवक्ता आए। कोर्ट में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपनी दलील दी। इसके बाद अगली सुनवाई के लिए 6 अक्तूबर की तारीख मुकर्रर की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post