परीक्षित गुप्ता
मुम्बई :जहां सलमान खान एक अच्छी फिल्म से सॉलिड वापसी को तैयार हैं. तो दूसरी ओर उनके फैन्स भी एक ब्लॉकबस्टर का इंतजार कर रहे हैं. यूं तो भाईजान ने ‘सिकंदर’ से ही वैसी उम्मीद जताई थी, पर उनका सपना अधूरा रह गया, क्योंकि फिल्म बुरी तरह पिट गई. सिकंदर के फ्लॉप रहने से पहले टाइगर 3 भी कुछ खास बिजनेस नहीं कर पाई थी. खैर, इस वक्त वो अपूर्व लाखिया की Battle of Galwan का काम निपटा रहे हैं. फिल्म इस साल रिलीज नहीं होगी, क्योंकि हाल ही में फिल्म का लद्दाख वाला शेड्यूल खत्म किया गया है. सलमान खान अब मुंबई में पिक्चर का काम निपटा रहे हैं. वहीं फिल्म से वर्दी में पहले ही कई तस्वीरें वायरल हो गई हैं. इसी बीच अमिताभ बच्चन की फिल्म में एंट्री हो गई है क्या. कैसे एक तस्वीर ने पूरा माहौल सेट कर दिया?
सलमान खान बिग बॉस 19 के साथ-साथ ही वॉर ड्रामा फिल्म का भी मुंबई में ही काम कर रहे हैं. जिसे लेकर बीते दिनों अपडेट मिला था कि वो एक गाना शूट कर रहे हैं. जिसमें उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी होंगी. इसी बीच अपूर्व लाखिया ने खुद अमिताभ बच्चन के साथ सेट से तस्वीर शेयर की है. अब जहां कुछ फैन्स खुश हो गए हैं, तो कुछ ने सवाल भी उठाए हैं. जानिए कौन क्या बोल रहा है?
सलमान की फिल्म में बिग बी की हुई एंट्री?
अपूर्व लाखिया इस वक्त मुंबई में ही सलमान खान की फिल्म का शूट निपटा रहे हैं. जहां से उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर कर दी. जहां दोनों ही बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा कि- बताओ वो मुझसे क्या कह रहे हैं? लीजेंड ऑन सेट टुडे, साथ ही इस दौरान अमिताभ बच्चन को भी अपने पोस्ट पर टैग किया. जिसके बाद से ही फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि बैटल ऑफ गलवान में अमिताभ बच्चन का अहम रोल होने वाला है. हालांकि, फैन्स थ्योरीज के मुताबिक वो फिल्म के नैरेटर भी हो सकते हैं. या फिर सलमान खान के साथ ही कोई अहम रोल भी हो.
रेडिट पर एक यूजर ने लिखा कि, वो नैरेटर बने या फिल्म में कोई रोल हो… पर सलमान खान के साथ कंफर्म काम कर रहे हैं, तो सबसे बड़ी ट्रीट यही होगी. जबकि, कुछ लोगों का कहना है कि KBC का सेट भी फिल्म सिटी में ही है. ऐसे में वहीं, सलमान खान का शूट भी चल रहा है, जिसके चलते अमिताभ बच्चन वहां मिल गए होंगे. फिलहाल फैन्स के मिलेजुले रिएक्शन सामने आ रहे हैं. देखना होगा कि मेकर्स की तरफ से क्या अनाउंसमेंट की जाती है. क्या वो फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं?

Post a Comment