Top News

पाकिस्तान को बड़ा झटका देने जा रहा अफगानिस्तान... भारत भी देगा साथ !Afghanistan is going to give a big blow to Pakistan... India will also support it!

 आतंकिस्तान' की निकल जाएगी हेकड़ी

नई दिल्ली: अफगानिस्तान , पाकिस्तान की छाती पर एख बार फिर से बड़ा प्रहार करने जा रहा है और इसमें उसका साथ भारत देगा। दरअसल, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की ओर बहने वाली कुनार नदी पर बांध बनाने का ऐलान कर दिया है और भारत ने इसका समर्थन कर दिया है। भारत ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह जलविद्युत परियोजनाओं सहित सतत जल प्रबंधन में अफगानिस्तान का समर्थन करने के लिए तैयार है। अफगानिस्तान-पाकिस्तान तनाव के बीच, सरकार ने अपनी स्थिति दोहराई कि वह अफगानिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


बांध के मुद्दे पर भारत ने दिया दमदार जवाब

बांध के मुद्दे पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हेरात प्रांत में सलमा बांध सहित ऐसे मुद्दों पर भारत और अफगानिस्तान के बीच सहयोग का इतिहास रहा है। भारत इस मुद्दे पर अफगानिस्तान का साथ देने से पीछे नहीं हटेगा।

बांध के मुद्दे पर भारत ने दिया दमदार जवाब बांध के मुद्दे पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हेरात प्रांत में सलमा बांध सहित ऐसे मुद्दों पर भारत और अफगानिस्तान के बीच सहयोग का इतिहास रहा है। भारत इस मुद्दे पर अफगानिस्तान का साथ देने से पीछे नहीं हटेगा।

पाकिस्तान अभी भी आतंकवाद का समर्थन कर रहा: भारतभारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सैन्य तनाव में अफगानिस्तान का समर्थन करते हुए, पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को दिए जा रहे समर्थन पर चिंता जताई। जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान इस बात से नाराज है कि अफगानिस्तान अपने क्षेत्रों पर संप्रभुता का प्रयोग कर रहा है। भारत अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।कुनार नदी कहां से कहां तक बहती है

बता दें कि कुनार नदी लगभग 480 किलोमीटर लंबी है। यह नदी पूर्वी अफगानिस्तान और उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में बहती है। कुनार नदी प्रणाली पिघलते ग्लेशियरों और हिंदू कुश पर्वतों की बर्फ से पोषित होती है। यह नदी दक्षिण में अफगानिस्तान में ऊपरी कुनार घाटी में बहती है, जहां इसे कुनार नदी कहा जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post