Top News

8 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड संग Kriti Sanon का रोमांटिक वेकेशन, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई हलचल Kriti Sanon's romantic vacation with her 8-year-younger boyfriend, pictures created a stir on the internet


बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड संग रोमांटिक फोटोज शेयर करके सभी को हैरान कर दिया। एक्ट्रेस कबीर बहिया और वरुण धवन के साथ इन दिनों दुबई में हैं। एक्ट्रेस वहां मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स इवेंट का आनंद लेने गई थीं। इन फोटोज को उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर किया जिसमें तीनों मस्ती करते नजर आए।



काफी लंबे समय से ये खबर आ रही थी कि अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। अब लग रहा है कि एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने की ठान ली है। अक्सर दोनों को कई इवेंट्स में साथ में देखा जाता है और कृति भी इससे परहेज नहीं करती हैं।

कृति ने जाहिर की एक्साइटमेंट

इससे उनकी डेटिंग की खबर को और हवा मिल गई है। कृति ने अपने ब्वॉयफ्रेंड कबीर के साथ रोमांटिक आउटिंग की फोटोज शेयर की हैं। UFC 321 के लिए अबू धाबी के एतिहाद एरिना (Abu Dhabi Etihad Arena) में एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ मौजूद थीं। 26 अक्टूबर को, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, "अबू धाबी में फाइट नाइट एनर्जी। इन दोनों के साथ UFC 321 का पागलपन देखने के लिए एक्साइटेड हूं!"

Post a Comment

Previous Post Next Post