Top News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 42 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात । Prime Minister Narendra Modi will gift projects worth Rs 42 thousand crore.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना, दलहन मिशन एवं अन्य योजनाओं का शुभारम्भ शनिवार को एन.ए.एस.सी. काम्पलेक्स, नई दिल्ली से किया जाएगा।प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना में प्रदेश के 8 जिलों का चयन किया गया है, जिनमें बीकानेर जिला भी शामिल है। 



कृषि विभाग व कृषि मण्डी समिति (अनाज) के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण और जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मंडी (अनाज) (गेट नं. 03 से प्रवेश) में प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में किसानों की भागीदारी रहेगी। कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि सम्बद्ध 11 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा, जिसमें सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक और प्राकृतिक खेती से जुड़े किसान उपस्थित रहेंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 42 हजार करोड़ रुपए की कृषि परियोजनाओं का उपहार दिया जाएगा। इस दौरान पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन शुभारंभ एवं कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र 1100 अधिक परियोजनाओं का उ‌द्धाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post