Top News

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये 3 महारिकॉर्ड, तेंदुलकर-संगाकारा जैसे दिग्गजों को पिछाड़ देंगे Australia will be targeting Virat Kohli on tour These 3 will chase legends like Maharecord, Tendulkar-Sangakara

 

नई दिल्ली: रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली मार्च में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब टीम इंडिया के लिए एक्शन में नजर आएंगे। विराट कोहली अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही एक्टिव हैं। उन्होंने टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है, जिसका हिस्सा विराट कोहली भी होंगे। ऐसे में अब हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 महारिकॉर्ड के बारे में जो विराट कोहली इस सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तोड़ सकते हैं।



वनडे में बन सकते हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी

विराट कोहली 3 मैचों की सीरीज में सिर्फ 53 रन बनाकर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। फिलहाल, 14234 रन के साथ दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं और उनके ठीक पीछे यानी तीसरे नंबर पर 14181 रन के साथ विराट कोहली हैं।

किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 शतक हैं तो विराट कोहली के नाम वनडे में 51 शतक हैं। अगर वह इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ एक और वनडे शतक लगा लेते हैं तो वह किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

विदेश में 30 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

विराट कोहली के पास विदेश में इस वक्त 29 सेंचुरी हैं। अगर वह ऑस्ट्रेलिया में एक और शतक लगा देते हैं तो वह विदेश में यानी घर से बाहर 30 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post