बिहार चुनाव 2025 को लेकर एनडीए गठबंधन ने बड़ा कदम उठा लिया है। अब एनडीए ने राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। वहीं, भाजपा (BJP) ने मतदान से पहले पूरे राज्य में धुआंधार प्रचार अभियान चलाने की तैयारी कर ली है। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि पार्टी का प्रचार अभियान कई चरणों में चलेगा और इसमें सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अटका मामला
दिलीप जायसवाल ने कहा कि जहां एनडीए ने समय रहते उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, वहीं महागठबंधन (Grand Alliance) अब तक सीट बंटवारे को लेकर उलझा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बताती है कि महागठबंधन के भीतर तालमेल की भारी कमी है।
भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री आज से अपने-अपने प्रचार कार्यक्रम शुरू करेंगे। 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्पूरी ग्राम पहुंचेंगे, जहां वे जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देंगे और अपने चुनावी अभियान की शुरुआत समस्तीपुर और बेगूसराय से करेंगे।
अमित शाह और जेपी नड्डा भी मैदान में उतरेंगे
एनडीए के अन्य बड़े नेता भी लगातार बिहार में सभाएं करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम 24 और 25 अक्टूबर को तय है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। जायसवाल ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल पूरी एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में हैं।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि महागठबंधन में आंतरिक मतभेद हैं और वे राज्य की स्थिर सरकार नहीं दे सकते। उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार ने बिहार के विकास की रफ्तार तेज की है और जनता अब एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जता रही है।
एनडीए दो-तिहाई बहुमत से बनाएगी सरकार
जायसवाल ने आत्मविश्वास से कहा कि इस बार बिहार की जनता एनडीए को दो-तिहाई बहुमत देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल एकजुट हैं और बिहार में स्थिर एवं विकासमुखी सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Post a Comment