Top News

शराबबंदी वाले गुजरात में पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़, विदेशियों समेत 20 हिरासत में Police bust rave party in alcohol-ban Gujarat; 20 detained, including foreigners


अहमदाबाद पुलिस ने पॉश शिलाज इलाके में एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 13 विदेशियों समेत 20 लोगों को हिरासत में लिया है और मौके से लाखों रुपये की शराब और नशे का अन्य सामान जब्त किया है। गौरतलब है कि गुजरात में शराबबंदी है और इसके बावजूद अहमदाबाद में रेव पार्टी का भंडाफोड़ चौंकाने वाला है। पुलिस ने लाखों रुपये की शराब जब्त कीपुलिस ने बताया कि अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि बोपल पुलिस स्टेशन इलाके में स्थित जेफिर स्टे फार्म हाउस पर शराब पार्टी का आयोजन हो रहा है। सूचना के आधार पर बोपल पुलिस ने जेफिर स्टे फार्म हाउस पर छापा मारा। छापे के दौरान 13 विदेशी नागरिकों समेत 20 लोगों को हिरासत में लिया। ये लोग विदेशी शराब पीते पाए गए। पुलिस ने करीब साढ़े छह लाख रुपये की शराब और हुक्के बरामद किए। जब्त की गई शराब में विदेशी ब्रांड की शराब की बोतलें, बीयर की कैन्स और 13 हुक्के, मोबाइल फोन और करीब 40 हजार रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने मौके से एक कार भी जब्त की है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post