Top News

17 भाषाएं, 28 देश, भारत की पहली वर्ल्डवाइड रिलीज फिल्म कौन सी थी? दिलीप कुमार का था लीड रोल 17 languages, 28 countries – what was India's first worldwide release? Dilip Kumar played the lead role.

 

परीक्षित गुप्ता

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को आए 100 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है. इस दौरान कई सारी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. कुछ फिल्मों ने खास कीर्तिमान भी हासिल किया.



जैसे आमिर खान की फिल्म दंगल को उसकी 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई के लिए याद रखा जाता है. जैसे राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर को पहली ऐसी फिल्म के तौर पर याद रखा जाता है जिसमें एक नहीं बल्कि 2 इंटरवल्स थे. वहीं आलम आरा फिल्म की बात करें तो इसे देश की पहली बोलती फिल्म के तौर पर याद रखा जाता है.

ऐसे में अगर देखा जाए तो क्या आप जानते हैं कि भारत की ऐसी कौन सी फिल्म है जिसे सबसे पहले दुनियाभर में रिलीज किया गया था. बहुत लोगों को शायद ये गेस होगा कि ये फिल्म राज कपूर की ही होगी. लेकिन ऐसा नहीं था.

फिल्म थी दिलीप कुमार की और इसका नाम था आन. फिल्म साल 1952 में आई थी और हर तरफ छा गई थी. फिल्म को रिलीज हुए 73 साल का वक्त हो चुका है. लेकिन यही वो फिल्म थी जिसे भारत की तरफ से पहली बार वर्ल्डवाइड लेवल पर रिलीज किया गया था.

फिल्म का निर्देशन महबूब खान ने किया था और ये फिल्म उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी. कई सालों तक ये रिकॉर्ड फिल्म के नाम रहा था. फिल्म 28 देशों में और 17 भाषाओं में रिलीज किया गया था.

Post a Comment

Previous Post Next Post