मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत एक बार फिर पात्र महिलाओं और युवतियों के चेहरे पर मुस्कान आने वाली है। भाईदूज के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से 318 करोड़ रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1.27 करोड़ बहनों को एक क्लिक में यह राशि ट्रांसफर करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां लाड़ली बहनों का स्वागत पुष्पवर्षा से किया जाएगा।
भाईदूज पर मिलेगा विशेष उपहार
राज्य सरकार इस बार भाईदूज को विशेष बना रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भाईदूज प्रेम, स्नेह और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बहन सुभद्रा की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखा था, वैसे ही राज्य सरकार भी हर बहन की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री निवास में होने वाले इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर तथा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल भी शामिल रहेंगे। मुख्यमंत्री बहनों को संबोधित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देंगे।
250 रुपए की राशि और वादा पूरा
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाईदूज के अवसर पर बहनों को 250 रुपए की अतिरिक्त राशि देने का वादा पूरा किया जा रहा है। यह राशि 23 अक्टूबर को सीधे खातों में जाएगी। इससे पहले रक्षाबंधन पर भी बहनों को 250 रुपए की राशि दी गई थी।
नवंबर से 1500 रुपए मिलने का ऐलान
मोहन यादव ने एक बार फिर नवंबर से लाड़ली बहना योजना में हर बहन को 1500 रुपए देने का ऐलान दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर बहन की आर्थिक मजबूती और आत्मविश्वास बढ़ाना है।
बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक 44,917.92 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे बैंक खातों में भेजी जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशि सरकार के स्नेह और सम्मान का जीवंत उदाहरण है, जो हर बहन की जिंदगी में बदलाव ला रही है।

Post a Comment