Top News

नौकर के नाम 100 बीघा जमीन... अतीक की बेनामी संपत्तियां बेचकर गुर्गे अशरफ ने मुंबई में खरीदे फ्लैट, का खुलासा ।100 bighas of land in the name of the servant... Revealed that Atiq's henchman Ashraf bought flats in Mumbai by selling his benami properties.


माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों के राज धीरे-धीरे खुलते जा रहे हैं। अतीक के गुर्गे अशरफ उर्फ लल्ला ने अपराध की कमाई से अर्जित संपत्तियों को खुर्द-बुर्द करने के साथ अपने लिए भी संपत्तियां खरीदी थीं। आयकर विभाग की बेनामी संपत्ति निषेध इकाई की जांच में सामने आया है कि अतीक की कुछ बेनामी संपत्तियों को बेचने से मिली रकम से अशरफ ने मुंबई में कुछ फ्लैट खरीदे हैं। अब आयकर विभाग इन फ्लैटों को जब्त करने की तैयारी में है।



अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों की जांच के दौरान आयकर विभाग को अशरफ उर्फ लल्ला का पता चला था, जिसके नौकर सूरज पाल के नाम पर करीब 100 बीघा जमीन खरीदी गई थी। फास्ट फूड का ठेला लगाने वाले सूरज पाल के नाम पर अतीक और अशरफ ने बेनामी संपत्तियों को खरीदने के बाद उन्हें ऊंचे दामों पर बेचा था।

हालांकि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक की मुश्किलें बढ़ गईं और अशरफ और सूरज पाल इन संपत्तियों को खुर्द-बुर्द करने में जुट गए। आयकर विभाग ने जांच के बाद करीब 6.35 करोड़ रुपये कीमत की छह संपत्तियों को जब्त कर लिया था। आयकर विभाग के इस आदेश पर निर्णायक प्राधिकारी ने मुहर लगाने के साथ बाकी संपत्तियों को भी चिह्नित कर जब्त करने का आदेश दिया था।विभाग की आगे की जांच में सामने आया कि अशरफ ने अतीक की कुछ संपत्तियों को बेचने से मिली रकम से मुंबई में कुछ फ्लैट खरीदे हैं। इसकी पुष्टि अशरफ और उसकी पत्नी के बैंक खातों से हुई है। अब आयकर विभाग इस फ्लैट के बारे में जानकारी जुटाकर जब्त करने की कवायद में जुटा है। इस संबंध में पूछताछ के लिए जल्द अशरफ और उसकी पत्नी को नोटिस देकर तलब भी किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post