Top News

पाकिस्तान को रौंद भारत को मिली बड़ी कामयाबी, नंबर-1 पर जमाया कब्जाI ndia achieved a major success by crushing Pakistan, captured the number-1 position.

 हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर वुमेंस वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में बड़ी कामयाबी हासिल की। भारत अब पहले पायदान पर है।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के 6ठे मैच में पाकिस्तान को 88 रनों से धूल चटाकर बड़ी कामयाबी मिली है। यह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत है और इस जीत के साथ भारत ने वुमेंस वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ पहला स्थान हासिल कर लिया है। जी हां, ऑस्ट्रेलिया का पीछा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ रद्द हो गया था, जिस वजह से कंगारू टीम 3 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई है। वहीं पाकिस्तान को रौंदकर भारत 4 अंकों तक पहुंचने वाली पहली टीम बनी है।

भारतीय वुमेंस टीम ने अभी तक आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में दो मैच खेले हैं। ओपनिंग मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 59 रनों से धूल चटाई थी और अब पाकिस्तान को 88 रनों से हराया है। पाकिस्तान पर इस धमाकेदार जीत के साथ भारत के नेट रन रेट में भी सुधार हुआ है। टीम इंडिया का नेट रन रेट अब बढ़कर +1.515 का हो गया है, जो आगे आने वाले समय में मदद करेगा।

वहीं पाकिस्तान की यह टूर्नामेंट की लगातार दूसरी हार है। भारत से पहले फातिमा सना की टीम को बांग्लादेश के हाथों में हार झेलनी पड़ी थी। पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में 6ठे पायदान पर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post