Top News

दिल्ली वायु प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों, मुकदमों से जुड़े लोगों को VC के ज़रिए पेश होने की सलाह दीDelhi air pollution: Supreme Court advises lawyers and litigants to appear via video conferencing

 .

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर से खतरनाक स्तर पर पहुंचने के कारण, सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने रविवार को एक सर्कुलर जारी कर वकीलों और मुवक्किलों को मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए, अगर सुविधाजनक हो तो वीडियो कॉन्फ्रेंस (VC) मोड से सुनवाई करने की सलाह दी है।


14 दिसंबर के सर्कुलर में कहा गया है कि वकील और केस लड़ने वाले सुप्रीम कोर्ट के सामने लिस्टेड मामलों में VC (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के ज़रिए पेश हो सकते हैं।

यह एडवाइज़री भारत के चीफ जस्टिस (CJI) सूर्यकांत के निर्देशों पर जारी की गई है और इसका मकसद वकीलों, केस लड़ने वालों या दूसरे स्टेकहोल्डर्स को बिना किसी परेशानी के कोर्ट की कार्यवाही को आसानी से और सुरक्षित तरीके से चलाना है।

रजिस्ट्री ने वकीलों और पार्टियों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने मामलों में हाइब्रिड या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा का सही इस्तेमाल करें, साथ ही वर्चुअल सुनवाई के लिए बताई गई सभी टेक्निकल और प्रोसीजरल ज़रूरतों का पालन करें।

यह एडवाइज़री सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन-रिकॉर्ड एसोसिएशन और दूसरे अधिकारियों को भी भेजी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post