Top News

MP में सैकड़ों गौवंश लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे कांग्रेस विधायक, गेट बंद कर किया ज़ोरदार प्रदर्शनCongress MLAs arrive at the Collectorate in MP with hundreds of cattle, close the gate and stage a protest.

 जिले में बंद पड़ी गौशालाओं को लेकर बड़ा राजनीतिक घमासान देखने को मिला। कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेंल सुबह अपने समर्थकों और गाँवों से लाए गए सैकड़ों गौवंश के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचे। जैसे ही विधायक समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में गायों को भीतर ले जाने लगे, प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। स्थिति को संभालने के लिए अधिकारियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी।


विधायक जण्डेंल ने आरोप लगाया कि

गौशालाएँ बंद होने से गौवंश सड़कों पर भटक रहा है

दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं, प्रशासन बेखबर है

जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई से बच रहे हैं

गुस्साए विधायक ने कलेक्ट्रेट का गेट कुछ समय के लिए बंद कर दिया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि

सभी बंद गौशालाएँ तुरंत शुरू की जाएँ

गौवंश की समुचित देखरेख व चारे की व्यवस्था हो

लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए

कलेक्ट्रेट के दरवाजे पर इस तरह गायों के साथ किया गया प्रदर्शन जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post