Top News

भोपाल मेट्रो आज से शुरुआत होने जा रही है.Bhopal Metro is set to begin operations today.

 मध्य प्रदेश के इंदौर के बाद अब भोपाल में भी मेट्रो की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन भोपाल के लोगों को इंदौर की तरह फ्री जॉय राइड नहीं मिलेगी और न ही 3 महीने किराए में छूट दी जाएगी. बल्कि, मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को पहले ही दिन किराया चुकाना पड़ेगा. भोपाल मेट्रो का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही ये जानकारी भी शेयर कर दी गई है कि कितने स्टेशनों के लिए कितना किराया लगेगा.भोपाल मेट्रो का उद्घाटन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री मोहन यादव 20 दिसंबर को करेंगे. 21 दिसंबर से आम लोग भी मेट्रो में सफर कर सकेंगे. एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक पहुंचने में मेट्रो को लगभग 3 से 4 मिनट का समय लगेगा. मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर एस. कृष्णा चैतन्य ने बताया कि भोपाल मेट्रो सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी.


टोटल 17 राइड होंगी शामिल

सुभाष नगर से एम्स–साकेत नगर के बीच कुल 17 राइड होंगी. इनमें 9 राइड सुभाष नगर से एम्स की ओर और 8 राइड एम्स से सुभाष नगर के लिए चलेंगी. शुरुआत में एक ही ट्रेन चलाई जाएगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. पहले फेज में भोपाल के लिए 27 मेट्रो चलाई जानी हैं, जिनमें से 8 ट्रेन डिपो तक पहुंच भी गई हैं. इसके अलावा मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक भोपाल मेट्रो का किराया बाकी शहरों के समान ही रखा गया है.

कितना होगा भोपाल मेट्रो का किराया?

पहले दो स्टेशनों तक सफर का किराया 20 रुपये होगा. 3 से 5 स्टेशनों के लिए 30 रुपये देने होंगे. 6 से 8 स्टेशनों की यात्रा पर 40 रुपये किराया तय किया गया है. यह किराया लगभग 7.5 किलोमीटर की दूरी के लिए लागू होगा. आने वाले दिनों में जब मेट्रो एम्स से करोंद तक चलेगी, तब इसका किराया 70 रुपये तक हो सकता है. वहीं इंदौर की तरह भोपाल में फ्री जॉय राइज क्यों नहीं होगी इसकी जानकारी भी दी गई.

फ्री जॉय राइड क्यों नहीं?

दरअसल, अधिकारियों का कहना है कि इंदौर राज्य का पहला शहर था, जहां मेट्रो सर्विस शुरू की गई थी. यही वजह थी कि यहां यात्रियों को एक हफ्ते तक फ्री यात्रा और बाद में तीन महीने तक किराए में छूट दी गई थी, लेकिन भोपाल मेट्रो के यात्रियों को ऐसी कोई छूट नहीं दी जाएगी. यहां यात्रियों को पहले ही दिन किराया देना होगा. इसके अलावा भोपाल और इंदौर दोनों शहरों के लिए बनी डीपीआर में मेट्रो स्टेशनों के पास पार्किंग की व्यवस्था शामिल नहीं की गई. हालांकि, इसको लेकर एमडी कृष्णा चैतन्य का कहना है कि अब हर स्टेशन के पास सीमित पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की जा रही है, जहां 15 से 20 चार पहिया और 30 से 35 दो पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे.

Post a Comment

Previous Post Next Post