Top News

पीएम मोदी का मिशन बंगाल, 20 दिसंबर को करेंगे राज्य का दौराPM Modi's mission is Bengal, will visit the state on December 20

 भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल विधान सभा चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. अपने इस दौरे के दौरान वे नदिया जिले में एक बड़े जनसभा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और वहां एक विशाल रैली को संबोधित करेंगेसूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान बंगाल बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करेंगे. इसी क्रम में भाजपा पश्चिम बंगाल में 4 से 6 परिवर्तन यात्राएं निकालने की तैयारी कर रही है, जिनमें से एक यात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधित करने की संभावना है.


बड़े-बड़े मंत्री पहुंच रहे बंगाल

इस बीजेपी ने ममता बनर्जी को घेरने की पूरी तैयारी की है. प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं बल्कि पार्टी और बड़े मंत्री भी बंगाल का दौरा शुरू करने वाले हैं. गृहमंत्री अमित शाह भी जनवरी से पश्चिम बंगाल में डेरा डालेंगे. वे बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन की जमीनी तैयारियों की समीक्षा करेंगे, पार्टी की नीतियों को और मजबूत करेंगे तथा विधानसभा चुनावों के लिए समग्र रणनीति को अंतिम रूप देंगे.

चुनावी सभाओं में बीजेपी किन मुद्दों पर कर रही फोकस

भारतीय जनता पार्टी जिन प्रमुख मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी, उनमें कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, सीमा पार घुसपैठ जैसे विषय सबसे महत्वपूर्ण हैं. इसके अलावा कई अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर भी पार्टी विशेष फोकस कर रही है.

ममता बनर्जी ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं चुनाव से पहले बंगाल में कराए जा रहे SIR पर सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ममता और अन्य विपक्षी नेताओं SIR के जरिए बीजेपी पर धांधली के आरोप लगाए हैं. इसके अलावा वह चुनाव आयोग पर भी बीजेपी से मिले होने का आरोप लगा चुकी हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल 2026 में होने की उम्मीद है. हाल की विधानसभा का कार्यकाल 7 मई 2026 को खत्म हो रहा है. यह 294 सीटों के लिए होगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post