देवास। शहर के विजयनगर इलाके में गुरुवार दोपहर एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां रिटायर्ड डीएसपी अपने ही घर के बाहर बैठे थे तभी अचानक ऊपर से छज्जा भरभराकर गिर गया। भारी शोर और धूल के बीच कुछ ही सेकंड में पूरा हिस्सा मलबे में बदल गया और रिटायर्ड डीएसपी उसकी चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने जब जोरदार आवाज सुनी तो तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक वे मलबे में दब चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे मलबा हटाकर उनका शव बाहर निकाला गया। हादसे की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया, नगरपालिका अधिकारी, भारी पुलिस बल और कई जनप्रतिनिधि तुरंत मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने क्षेत्र को घेराबंदी कर मौके पर विशेष बचाव टीमों को तैनात किया। जेसीबी मशीनें और सहायता दल लगातार मलबा हटाने में जुटे रहे ताकि कहीं और कोई व्यक्ति दबा न हो। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बचाव कार्य में किसी भी तरह की देरी न हो और प्राथमिकता के आधार पर हर कोने की जांच की जाए।
रात तक चले इस ऑपरेशन में रेस्क्यू टीमें तेजी से काम कर रही थीं और लगातार इस बात की जांच की जा रही थी कि मलबे के नीचे और कोई व्यक्ति तो नहीं फंसा है। हादसे ने शहर को गमगीन कर दिया है और लोग एक अनुभवी पुलिस अधिकारी की इस तरह हुई दर्दनाक मौत से स्तब्ध हैं। प्रशासन ने घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
Post a Comment