Top News

एसडीएम करैरा ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर भेजे सुपरवाइजरों के निलंबन एवं वेतन वृद्धि रोकने के प्रस्तावSDM Karaira has sent a proposal for s

 रामवीर गुर्जर 

शिवपुरी, 2 नवम्बर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही और अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम करैरा अनुराग निंगवाल ने सुपरवाइजरों के निलंबन एवं वेतन वृद्धि रोकने के प्रस्ताव के प्रस्ताव जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी को भेजे हैं।

एसडीएम निंगवाल द्वारा सुपरवाइजर राजेश्वर राम वैरागी एवं संतोष अहिरवार के निलंबन प्रस्ताव भेजे गए हैं, जबकि संतोष शर्मा का वार्षिक वेतन वृद्धि रोके जाने का प्रस्ताव दिया है।

एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है और इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही, अनुपस्थिति अथवा उदासीन रवैया सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी सुपरवाइजर एवं बीएलओ निर्धारित समयसीमा में अपने क्षेत्र का कार्य पूर्ण करें, जिससे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पारदर्शी एवं समय पर संपन्न किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post