रामवीर गुर्जर
शिवपुरी। मध्य प्रदेश अजाक्स के प्रांतीय महासचिव राजवीर अग्निहोत्री के मुख्य आतिथ्य में शिवपुरी जिले की बैठक सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमलकिशोर कोड़े ने की एवं विशिष्ठ अथिति शैलेन्द्र प्रताप कदम प्रांतीय संयुक्त सचिव एवं के बी दोहरे संभागीय अध्यक्ष रहे ।
बैठक में अजाक्स के प्रांतीय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु सभी ने अपने विचार रखे एवं अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने हेतु आश्वासन दिया बैठक में पटवारी संघ,बाल्मीकि संघ के साथ बुद्धिजीवी वर्ग ने अपने विचार रखे बैठक में 23/11/25 को भोपाल के डॉ अम्बेडकर जयंती मैदान में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन/साधारण सभा के निम्न एजेंडा पर चर्चा हुई।
प्रांतीय अध्यक्ष जे.एन कंसोटिया साहब का सम्मान समारोह,प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव एवं पुनर्गठन,पदोन्नति नियम 2025 पर चर्चा एवं दिनांक 18 /10 /2025 को लिए गए निर्णय का अनुमोदन,वरिष्ठता के आधार पर उच्च पद का प्रभार न देने पर माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के संबंध में चर्चा,अजाक संघ के वार्षिक वितरण लेखा-जोखा का प्रस्तुतीकरण एवं अनुमोदन,वर्तमान संघ विरोधी गतिविधियों एवं भ्रामक प्रचार संबंधी चर्चा,प्रांतीय अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा प्रेषित है।
बैठक में मुख्य रूप से जुगल किशोर कोड़े,शिव दयाल कोड़े,प्रमोद जी प्राचार्य,अनिल भगोरिया पटवारी,गिर्राज हिंडोलिया पटवारी,विजय पाल जाटव पटवारी,दीपक पाल पटवारी,मोनिशमन कोड़े के साथ साथ अधिकारी कर्मचारी समाजसेवी व्यवसाई उपस्थित रहे।

Post a Comment