Top News

चीन में अरुणाचल प्रदेश की महिला के साथ अभद्रता, अब तक क्या रही भारत की प्रतिक्रियाArunachal Pradesh woman molested in China, what has been India's response so far?

अरुणाचल प्रदेश की एक महिला को चीन की राजधानी शंघाई के पुडोंग एयरपोर्ट पर हिरासत में रखे जाने का मामला सामने आया है. महिला को चीनी अधिकारियों ने 18 घंटे से ज्यादा समय तक हिरासत में रखा था. चीन ने महिला के पासपोर्ट को अमान्य बताते हुए दावा किया कि अरुणाचल प्रदेश चीनी क्षेत्र है. महिला ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया है. इसके बाद भारत की तरफ से बयान जारी किया गया है.

भारत ने इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया और चीनी दूतावास को डिमार्च जारी किया है. भारत ने स्पष्ट किया कि अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है और चीन के ऐसे दावे निराधार हैं. यह घटना दोनों देशों के संबंधों में तनाव बढ़ाती है. भारत ने चीन के रवैये पर सख्त आपत्ति जताई है.

चीन की तरफ से इस तरह की घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब दोनों देश एक दूसरे के साथ संबंध सुधारने की बात कहते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर बैठक भी हो चुकी हैं.

पूरी घटना पर भारत की तरफ से क्या कहा गया?

चीन की राजधानी शंघाई के मामले पर भारत ने कहा कि चीन की यह कार्रवाई द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने की दिशा में चल रहे प्रयासों में अनावश्यक बाधा है. यह संप्रभुता का अपमान है. इसके साथ ही भारत की तरफ से चीन से जवाब मांगा गया है. इसके साथ ही यह आश्वासन मांगा कि भविष्य में अरुणाचल के यात्रियों के साथ ऐसा व्यवहार दोबारा नहीं होगा. वहीं, भारतीय वाणिज्य दूतावास के हस्तक्षेप के बाद महिला को देर रात आगे की यात्रा के लिए अनुमति मिली है. भारत ने चीन की कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नियमों, खासकर शिकागो और मॉन्ट्रियल कन्वेंशन का उल्लंघन बताया.

क्या है पूरा मामला?

शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट पर ट्रांजिट हॉल्ट के दौरान महिला भारतीय महिला को कुछ चीनी अधिकारियों ने रोक लिया था. महिला से जरूरी कागजात मांगे गए. महिला की तरफ से अपना वीजा और पासपोर्ट दिखाया गया. हालांकि अधिकारियों ने उसे मानने से इंकार कर दिया. यही वजह है कि महिला को चीनी अधिकारियों ने 18 घंटे तक हिरासत में रखा.

महिला ने इस पूरी घटना के बारे में सोशल मीडिया पर बताया था. इसके बाद भारतीय दूतावास हरकत में आया और महिला की मदद की. इसके साथ ही दोहराया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और यहां के लोगों को भारतीय पासपोर्ट पर यात्रा करने का पूरा अधिकार है.

Post a Comment

Previous Post Next Post