Top News

आबकारी इंदौर की कार्यवाहीAction taken by Excise Indore

  कलेक्टर  महोदय जिला-इंदौर , *श्रीमान शिवम वर्मा जी*  के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी *श्री अभिषेक तिवारी जी*  के द्वारा दिये निर्देशानुसार आज दिनांक  27/11/2025 को   नियंत्रण कक्ष प्रभारी श्री देवेश   चतुर्वेदी जी उप प्रभारी श्री मनोज अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अशोक खत्री श्री कमलेश सोलंकी श्री गोपाल यादव श्री पवन टिकेकर  के नेतृत्व में जिला इंदौर के आबकारी स्टाफ ने  वृत्त महू ब  में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध  प्रभावी कार्यवाही की गई ।


आज महू के भौंडिया तालाब,बंजारी,भाटखेड़ी व अन्य स्थानों पर पर दबिश दी गयी।

   आज की कार्यवाही में  कुल 10 छापों  में 08 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क व 34(f) के तहत   पंजीबध्द  किये गये। 

   आज की कार्यवाही में 220 लिटर  हाथ भट्टी मदिरा व 1850 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मोके पर नष्ट किया गया |मदिरा,महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 230000/-  रुपए है।

आज की कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक बी डी अहिरवार, सुनील मालवीय,  मीरा सिंह, आशीष जैन, मीना माल, त्रिअंबिका शर्मा, कृतिका  द्विवेदी के द्वारा की गई |

उक्त की गई कार्यवाही में आबकारी आरक्षक ओमप्रकाश साहू, कमलेश निहोरे, मोहित रायकवार, एलेन बघेल, विक्रम यादव, विजय सोलंकी, वीरेन्द्र पटेल, विनीता नागराज, विवेक कनाडे, संजय सिंगार, नितिन सोनी, ललित गीते, रीना भिड़े, राहुल जामोद आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post