भोपाल। राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को फजर की नमाज के साथ 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू हो गया है। 600 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले इस विशाल आयोजन में देश-दुनिया से आने वाले करीब 12 लाख जायरीन की उपस्थिति की संभावना जताई गई है। यह आयोजन 14 से 17 नवंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के अलावा 19 देशों के जमाती भी शामिल होंगे। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मुस्लिम समागम माना जाता है, इसलिए इसकी तैयारियां और व्यवस्थाएं इस बार और भी व्यापक रखी गई हैं। दिल्ली में हुए हालिया धमाके के बाद भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया है। इज्तिमा स्थल के चारों ओर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है, साथ ही पूरे इलाके में निगरानी के लिए बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेडिकल सुविधाओं को मजबूत करते हुए एंबुलेंस और इमरजेंसी कॉरिडोर बनाए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
ट्रैफिक प्रबंधन के तहत 17 नवंबर की सुबह 4 बजे से भोपाल में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। शहर के कई मार्गों में बदलाव किए गए हैं ताकि इज्तिमा स्थल तक आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आयोजन के दौरान सुरक्षा और व्यवस्थाएं 24 घंटे निगरानी में रहेंगी।
Post a Comment