मुंबई परीक्षित गुप्ता
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बनकर एंट्री होने वाली है. यह हर लिहाज से उनके करियर के लिए एक बड़ी फिल्म है. जिससे उम्मीद भी ज्यादा है, साथ ही उतना ही तगड़ा माहौल भी बना हुआ है. फर्स्ट लुक तो काफी पहले ही आ चुका है, लेकिन 12 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर भी लाया जाने वाला था. पर उस वक्त इसे दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के चलते पोस्टपोन कर दिया गया. 18 नवंबर को फाइनली ट्रेलर आ रहा है, जिसका सबको इंतजार है. पर बीते दिनों पता लगा कि फिल्म का रनटाइम 3 घंटे से काफी ज्यादा है. मेकर्स एक बड़ी फिल्म लेकर लोगों के सामने आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक धांसू अपडेट हर किसी के होश उड़ा रहा है. 7 महीने में ‘धुरंधर’ दो बार आने वाला है. इसका क्या मतलब है आइए समझाते हैं.
5 दिसंबर को रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को रिलीज कर दिया जाएगा. फिलहाल इसके लिए महज 17 दिन का वक्त ही रह गया है. रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर.माधवन और अर्जुन रामपाल भी नजर आने वाले हैं. जिनके फिल्म से पहले ही फर्स्ट लुक सामने आ गए हैं. शुरुआत से ही कुछ लोगों का मानना है कि रणवीर सिंह ‘धुरंधर’ से रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को फॉलो कर रहे हैं. पर लगता है कि इस बार उनसे एक कदम आगे निकलने की फुल तैयारी कर ली है.
7 महीने दो ‘धुरंधर’ की एंट्री, पूरा मामला क्या है?
दरअसल रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. यही वजह है कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए मेकर्स ने तगड़ी तैयारी कर रखी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2000 फैन ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च पर इकट्ठा होने वाले हैं. लेकिन अब नई जानकारी ने फैन्स को खुश कर दिया है. हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि ‘धुरंधर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है. बल्कि यह दो पार्ट की कहानी है. इसलिए 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली ‘धुरंधर’ को पार्ट 1 ही कहा जाएगा. कहानी एक अहम मोड़ पर खत्म कर दी जाएगी, साथ ही अगले पार्ट के लिए एक मेजर हिंट छोड़ा जाएगा. साथ ही फिर कहानी को दूसरे पार्ट में आगे बढ़ाया जाएगा.
नई रिपोर्ट से पता लगा कि डायरेक्टर आदित्य धर ने काफी ज्यादा ही शूटिंग कर ली है, साथ ही फिल्म को काफी अच्छे से बनाया गया है. लेकिन क्योंकि यह बहुत लंबी है, इसलिए उन्होंने इसे 2 पार्ट्स में तोड़ने का सोचा है. इसी वजह से पहला ही पार्ट 3 घंटे से ज्यादा का बताया जा रहा है. लेकिन मेकर्स अगर इसी प्लान के साथ आगे बढ़ते हैं, तो ‘धुरंधर’ का पार्ट 2 अगले साल आएगा. खासकर 2026 के पहले हाफ में ही लाया जाना चाहिए. ऐसे में 6 महीने अगले साल के और एक महीना 2025 का… 7 महीने में फिर से धुरंधर वापस नजर आ सकता है. देखना होगा कि मेकर्स की तरफ से कब तक फिल्म के दूसरे पार्ट का अनाउंसमेंट किया जाता है. लेकिन पार्ट 2 आता है, तो वो रणबीर कपूर की एनिमल पार्क से पहले ही बाजी मार लेंगे.

Post a Comment