Top News

महाराष्ट्र में भूख से मर गए 65 बच्चे, आखिर कौन जिम्मेदार? बॉम्बे हाई कोर्ट ने सरकार से पूछे सवाल65 children died of starvation in Maharashtra. Who is responsible? The Bombay High Court questions the government.

 महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में कुपोषण से बच्चों की लगातार हो रही मौतों पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई. अदालत ने इस स्थिति को ‘भयावह’ बताते हुए सरकार के रवैये को बेहद लापरवाह और असंवेदनशील करार दिया. न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति संदेश पाटिल की बेंच ने जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि जून 2025 से अब तक शून्य से छह महीने की आयु वर्ग के 65 बच्चों की कुपोषण के कारण मौत हो चुकी है, जो राज्य के लिए एक गंभीर और शर्मनाक स्थिति है.

अदालत ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की कार्यशैली पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आप (सरकार) 2006 से इस मुद्दे पर आदेश प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन अब तक स्थिति में कोई ठोस सुधार नहीं हुआ. दस्तावेजों में सब कुछ ठीक बताया जा रहा है, जबकि जमीनी सच्चाई कुछ और ही है. यह दिखाता है कि सरकार इस मुद्दे को लेकर कितनी गंभीर (या गैर-गंभीर) है. अदालत ने कहा कि यह मामला केवल आंकड़ों का नहीं, बल्कि मानवता के अस्तित्व का प्रश्न है.

नहीं थम रहा कुपोषण से मौतों का सिलसिला

अदालत ने राज्य सरकार से पूछा कि जब सालों से चेतावनी दी जा रही है, तब भी कुपोषण से होने वाली मौतों का सिलसिला क्यों नहीं थम रहा? आखिर बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन है? हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि जन स्वास्थ्य, आदिवासी विकास, महिला एवं बाल कल्याण तथा वित्त विभाग के प्रधान सचिव 24 नवंबर को अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहें. साथ ही, अदालत ने चारों विभागों से इस मुद्दे पर अब तक उठाए गए कदमों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करने का आदेश दिया.

हाई कोर्ट ने दिया महाराष्ट्र सरकार को सुझाव

अदालत ने स्पष्ट कहा है कि जन स्वास्थ्य के मुद्दे को सरकार बहुत हल्के में ले रही है. यह बेहद दुखद स्थिति है. अदालत ने आदिवासी इलाकों में चिकित्सकों की कमी और कठिन परिस्थितियों का हवाला देते हुए सरकार को यह सुझाव भी दिया कि ऐसे क्षेत्रों में नियुक्त किए जाने वाले डॉक्टरों को अधिक वेतन या प्रोत्साहन राशि दी जानी चाहिए, ताकि वे वहां सेवाएं देने के लिए तैयार हों.

65 बच्चों की मौत

बेंच ने राज्य सरकार को स्पष्ट रूप से कहा कि आपके पास इस समस्या से निपटने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. कुछ जवाबदेही तय की जानी चाहिए. यह मुद्दा केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा है. पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती जिले का मेलघाट क्षेत्र लंबे समय से कुपोषण, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और मातृ-शिशु मृत्यु दर के लिए चर्चा में रहा है. कोर्ट इस मुद्दे पर 2006 से आदेश जारी कर रहा है, लेकिन स्थिति में प्रभावशाली सुधार नहीं हुआ है. जून से नवंबर 2025 के बीच 65 बच्चों की मौत ने एक बार फिर राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post