श्रीलंका में चक्रवात की आपदा की वजह से फंसे भारतीयों को वहां से निकालने के लिये भारतीय वायुसेना रविवार सुबह इवैक्यूशन उड़ानें शुरू करेगी। चक्रवात दितवाह की वजह से फ्लाइट्स कैंसिल होने के कारण कई भारतीय नागरिक कोलंबो के भंडारनायके एयरपोर्ट पर ही फंसे है। ये लोग तीन दिन से वहां फंसे हैं, सरकार के सूत्रों के मुताबिक़ वायुसेना की मदद से वहां फंसे करीब 600 लोगों को सुरक्षित तौर निकाला जाएगा।
बता दें इससे पहले केरल से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने एक पोस्ट में कहा था कि उनसे हुई बातचीत में श्रीलंका में भारतीय उच्यायुक्त ने भरोसा दिया कि सुबह पांच बजे से भारतीय वायुसेना उड़ानें शुरू करेगी। थरूर ने बताया कि इस दौरान उनके लोकसभा क्षेत्र तिरुंवतपुरम से संबंध रखने वाले यात्रियों के वहां फंसे होने और उनकी वापसी के संबंध में चर्चा हुई ।
एयरपोर्ट पर फंसे भारतीयों से मुलाकात
इस बीच एक्टिंग हाई कमिश्नर सत्यांजल पांडे ने एयरपोर्ट पर फंसे भारतीयों के साथ मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार जल्द उनकी देश वापसी की व्यवस्था करेगी। इससे पहले तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने भी स्थिति का संज्ञान लेते हुए प्रशासन को भारतीय उच्चायोग से समन्वय स्थापित करने के लिए कहा था। बता दें कि श्रीलंका में भारतीय हाई कमीशन ने भारतीय नागरिकों की मदद के लिए एयरपोर्ट पर एक इमरजेंसी डेस्क बनाया है। श्रीलंका में किसी भी जगह मुश्किल में फंसे यात्री इमरजेंसी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
श्रीलंका की मदद को ऑपरेशन सागर बंधु
इस बीच सरकार ने श्रीलंका की मदद के लिए ऑपरेशन सागर बंधु भी चलाया है। इसकी औपचारिक घोषणा पीएम मोदी ने की। पीएम ने श्रीलंका के साथ एकजुटता जाहिर की। भारत लगातार हर तरह से आपदा पीड़ित पड़ोसी देश की मदद कर रहा है। भारत सरकार ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत मानवीय सहायता देने के लिए राहत सामग्री और अर्ध सैनिक बलों के कर्मियों के साथ भारतीय वायुसेना के दो परिवहन जहाज भी श्रीलंका भेजे हैं।

Post a Comment