मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू क्षेत्र में सोमवार देर रात भेरूघाट के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस और एक कार की आमने-सामने टक्कर के बाद दोनों वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार बस ओंकारेश्वर से इंदौर आ रही थी, जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बस के शीशे तोड़कर और वैकल्पिक रास्तों से करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से वाहन अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया। वहीं एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है, और कुछ लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है। क्रेन की मदद से बस और कार को खाई से बाहर निकाला जा रहा है।

Post a Comment