Top News

थाना देहात पुलिस द्वारा करीबन 10-11 लीटर हाथ भट्टी की बनी जहरीली शराब के साथ आरोपी ललित यादव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।*The police of Dehat Thana arrested the accused Lalit Yadav with about 10-11 litres of poisonous liquor made in hand-made furnace and presented him before the honorable court.

.

रामवीर गुर्जर 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध शराब बेचने वाले के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगाThe police of Dehat Thana arrested the accused Lalit Yadav with about 10-11 litres of poisonous liquor made in hand-made furnace and presented him before the honorable court.तार कार्यवाही करते हुये दिनांक 01.11.25 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना देहात क्षेत्र की हवाई पट्टी के पीछे नर्सरी में एक व्यक्ति अबैध शराब बेचने के लिये बैठा है। 


मुखविर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम हवाई पट्टी के पीछे नर्सरी में पहुंची तो एक व्यक्ति हाथ में एक प्लास्टिक की कट्टी लिये बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस फोर्स द्वारा पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम ललित पुत्र मंगल सिंह यादव उम्र 25 साल निवासी अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी का होना बताया, हाथ में ली हुई कट्टी को कब्जे पुलिस लेकर ढक्कन खोलकर देखा व सूंघा तो उसमें से हाथ भट्टी की बनी जहरीली शराब की तीखी गंध आ रही थी जिसमें करीबन 10-11 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब कीमती 10000 रुपये को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध धारा 49क आबकारी एक्ट का कामय कर विवेचना मे लिया गया।

सराहनीय भूमिका- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी देहात, उनि योगेन्द्र सिंह सेंगर, प्र.आर. विनय कुमार सिंह, प्रआर. दीपचन्द्र, प्रआर. राजेश शर्मा, प्रआर. देवेन्द्र सेन, प्रआर. रिषभ करारे, आर. लाखन सिंह, आर. भरत मीणा, आर. रिन्कू शाक्य, आर. नाहर सिंह थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post