Top News

लॉरेंस का करीबी, रोहित गोदारा का क्राइम पार्टनर जगदीप उर्फ जग्गा अमेरिका से अरेस्ट !Lawrence's close associate, Rohit Godara's crime partner Jagdeep alias Jagga arrested from America!


राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने संगठित अपराध के खिलाफ एक और बड़ी जीत दर्ज की है. कुख्यात अपराधी जगदीप सिंह उर्फ जग्गा धुरकोट को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. जग्गा, लॉरेन्स विश्नोई और वर्तमान में रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ है. यह वही गैंगस्टर है जो सालों से विदेश में बैठकर भारत में फायरिंग, एक्सटॉर्शन और हत्या जैसी आपराधिक गतिविधियां चला रहा था.



कभी पंजाब और राजस्थान में आतंक का पर्याय रहा जग्गा, अब अमेरिकी एजेंसी की गिरफ्त में है. भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और जल्द ही उसे राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में लाने की तैयारी चल रही है.


कुख्यात जग्गा पंजाब के मोगा जिले के धुरकोट गांव का रहने वाला है. वह लंबे समय से लॉरेन्स विश्नोई गैंग के लिए काम करता रहा और बाद में रोहित गोदारा गैंग से जुड़ गया. बताया जा रहा है कि जग्गा ने तीन साल पहले दुबई भागने की साजिश रची. फिर वहां से फर्जी दस्तावेजों के जरिए अमेरिका पहुंच गया. विदेश में रहकर भी उसने अपने नेटवर्क को सक्रिय रखा.

वो राजस्थान और पंजाब में कई लोगों से वसूली, धमकियां और शूटआउट के निर्देश विदेश से ही देता था. एजीटीएफ की रिपोर्ट के मुताबिक, वह सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड कॉल्स के जरिए गैंग के सदस्यों से संपर्क में रहता था. जानकारी के मुताबिक, जगदीप सिंह पर पंजाब में दर्जनभर से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, फिरौती और धमकी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं. उसे न्यायालय द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था. राजस्थान में भी उसके खिलाफ जोधपुर के प्रतापनगर और सरदारपुरा थाना क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज हैं.

मार्च 2017: प्रतापनगर में डॉ. सुनील चंडक पर फायरिंग और जान से मारने की धमकी देने का मामला.

सितंबर 2017: वासुदेव इसरानी मर्डर केस में लॉरेन्स विश्नोई और अनमोल विश्नोई के साथ जेल में बंद रहा.

कई महीनों तक रखी गई गैंगस्टर पर नजर

इन मामलों में जग्गा ने जमानत के बाद बेल जंप कर ली थी और फरार हो गया था. इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. के निर्देशन में एजीटीएफ ने इस गैंगस्टर पर महीनों तक नजर रखी. पहले उसकी गतिविधियों को ट्रेस करने के लिए पंजाब और राजस्थान में उसके ठिकानों पर दबिश दी गई. इसके बाद टीम ने उसके विदेशी नेटवर्क की विस्तृत जांच की और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से संपर्क स्थापित किया.

कई बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है

टीम का नेतृत्व उप महानिरीक्षक पुलिस दीपक भार्गव ने किया. जबकि इस कार्रवाई में एएसपी सिद्धांत शर्मा, इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप, सुनील जांगिड़, मनीष शर्मा, कमल पुरी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे. इन प्रयासों का नतीजा यह हुआ कि कनाडा-अमेरिका बॉर्डर के पास जग्गा को अमेरिकी एजेंसी ने डिटेन कर लिया. वर्तमान में जग्गा अमेरिकी पुलिस की हिरासत में है। एजीटीएफ ने उसके भारत प्रत्यर्पण के लिए विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि उसके भारत आने के बाद कई बड़े गैंग नेटवर्क और विदेश में छिपे अपराधियों का खुलासा हो सकता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post