Top News

सुशासन का सफर अब समृद्धि की ओर, ‘लठबंधन’ से मुकाबले में राजग की होगी जीत: मोदी The journey of good governance is now towards prosperity, NDA will win in the fight against 'Lathbandhan': Modi

 

 नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बिहार को ‘जंगलराज’ से ‘सुशासन’ की राह पर लाया है और अब समय आ गया है कि बिहार को ‘समृद्ध राज्य’ में बदला जाए।उन्होंने बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग और ‘लठबंधन’ के बीच मुकाबला है और इसमें राजग ‘रिकॉर्ड बहुमत’ से जीत दर्ज करेगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव में अपने प्रचार अभियान का आगाज शुक्रवार को समस्तीपुर से किया। प्रधानमंत्री ने छठ पूजा का उल्लेख करते हुए कहा, ‘जब हम छठ पूजा की बात करते हैं, तो लोकगायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी की याद आती है। उनके छठ गीत हमेशा याद किए जाएंगे। उन्हें पहले पद्म भूषण और हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।’ उनका कहना था, ‘हमने जंगलराज को सुशासन में बदला। अब इसे समृद्धि में बदलने का समय है। आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें एक समृद्ध बिहार और एक मजबूत भारत बनाना है। इसके लिए आपके वोटों का बहुत महत्व है।’ मोदी ने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह लड़ाई मजबूत राजग और दूसरी ओर ‘लठबंधन’ के बीच है। महागठबंधन में ‘अटक दल’, ‘भटक दल’ और ‘पटख दल’ हैं। ये लोग पहले टिकट बेचते हैं और फिर भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं।’

बिहार में पीएम मोदी की रैली के दौरान निशाने पर रहा महागठबंधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगूसराय को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बेगूसराय देश का प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनने जा रहा है। यहां नया पेट्रोकेमिकल संयत्र स्थापित हो रहा है और यह क्षेत्र ‘टेक्सटाइल हब’ के रूप में भी उभर रहा है।’ उन्होंने कहा कि ‘देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं। निवेशक जब राजद और कांग्रेस के नाम सुनते हैं तो डर जाते हैं। जो लोग ‘जमीन के बदले नौकरी’ जैसे घोटाले में शामिल रहे हों, वे युवाओं को रोजगार देने की सोच भी नहीं सकते।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में देश में केवल दो मोबाइल निर्माण कंपनियां थीं, जबकि आज 200 से अधिक मोबाइल निर्माण इकाइयां काम कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस के नेता बाढ़ पीड़ितों का मजाक उड़ाते थे। वे असंवेदनशील हैं और महिलाओं के खिलाफ हैं। संसद में महिलाओं से संबंधित विधेयकों के दस्तावेज उन्होंने फाड़ दिए थे

पीएम मोदी ने बेगूसराय जिले के सभी उम्मीदवारों को मंच पर खड़ा किया, गाने के साथ समाप्त की सभा

पीएम मोदी ने बेगूसराय जिले के सभी उम्मीदवारों को मंच पर खड़ा किया। इस दौरान NDA का चुनावी गाना बजाया गया- रफ्तार पकड़ चुका है बिहार। पीएम मोदी ने चुनावी गाने से किया अपनी सभा का समापन

मेरा लक्ष्य देश के गांवों में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का- पीएम मोदी

मेरा लक्ष्य देश के गांवों में 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। बिहार सरकार ने इसके लिए महिला रोजगार सम्मान योजना शुरू की है, ये बहुत ही बड़ी पहल है। इसलिए आप सभी को इन महिला विरोधी कांग्रेस और राजद वालों से सावधान रहना है। इनके लिए हर रास्ता बंद करना है। ये राजद कांग्रेस वाले महिला रोजगार सम्मान योजना पर भी ताला लगा सकते हैं। इन लोगों ने महिला आरक्षण के कागजों को संसद में छीन कर फाड़ दिया।

सीताराम केसरी के बहाने पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला

आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी जी की पुण्यतिथि है। देश भूल नहीं सकता कि किस तरह से गांधी परिवार ने सीताराम केसरी का अपमान किया था। इन लोगों के लिए सिर्फ अपना परिवार ही सबसे बड़ा है। हमारे बिहार का गर्व थे सीताराम केसरी, इस परिवार ने सीताराम केसरी जी को उनके घर में बाथरूम में बंद कर दिया। उनको उठा कर फुटपाथ पर फेंक दिया। सीताराम केसरी के साथ जो कांग्रेस का अध्यक्ष पद था, उस पद की गांधी परिवार ने चोरी कर ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post