Top News

शिवपुरी जिला अस्पताल से नवजात बच्ची चोरी, CCTV में तलाश जारी Newborn baby girl stolen from Shivpuri district hospital, search continues through CCTV


शिवपुरी। जिला अस्पताल से बुधवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक अज्ञात महिला नवजात बच्ची को लेकर फरार हो गई। घटना के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और बच्ची की तलाश के लिए पुलिस ने व्यापक अभियान शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, रोशनी पत्नी सुनील आदिवासी (उम्र 21 वर्ष), निवासी विशुनपुरा, थाना बामोरकलां, ने 28 अक्टूबर की रात जिला अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था। बताया जा रहा है कि 29 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे रोशनी की भाभी रामवती पत्नी पवन आदिवासी (उम्र 27 वर्ष) के पास एक अज्ञात महिला आई और बातचीत करने लगी।

बातचीत के दौरान उस महिला ने बच्ची को खिलाने की बात कही और अपनी बातों में उलझाकर नवजात को लेकर रफूचक्कर हो गई। कुछ देर बाद जब परिजनों ने बच्ची को गायब पाया, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी संजय चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत अस्पताल के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और अज्ञात महिला की तलाश तेज कर दी गई है।

पुलिस प्रशासन ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में भी चौकसी बढ़ा दी है। वहीं इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post