Top News

फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में 'वंदे मातरम्' का संपूर्ण गायन किया अनिवार्य; 7 दिन चलेगा विशेष अभियान Fadnavis government's major decision, complete singing of 'Vande Mataram' made compulsory in schools; special campaign to run for 7 days

महाराष्ट्र सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए राज्य के सभी विद्यालयों में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' का संपूर्ण गायन अनिवार्य कर दिया है। यह निर्णय स्वर्गीय बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित इस ऐतिहासिक गीत की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लिया गया है।



सरकारी आदेश के अनुसार, अब तक विद्यालयों में सामान्यतः केवल 'वंदे मातरम्' के पहले दो पद ही गाए जाते थे। लेकिन 31 अक्टूबर 2025 (कार्तिक शुद्धि नवमी) को इस गीत की रचना के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर सभी विद्यालयों में पूरा वंदे मातरम् गीत गाया जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए राज्य के सभी विद्यालयों में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' का संपूर्ण गायन अनिवार्य कर दिया है। यह निर्णय स्वर्गीय बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा रचित इस ऐतिहासिक गीत की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लिया गया है।

सरकारी आदेश के अनुसार, अब तक विद्यालयों में सामान्यतः केवल 'वंदे मातरम्' के पहले दो पद ही गाए जाते थे। लेकिन 31 अक्टूबर 2025 (कार्तिक शुद्धि नवमी) को इस गीत की रचना के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर सभी विद्यालयों में पूरा वंदे मातरम् गीत गाया जाएगा।

शासन ने इस निर्णय से संबंधित संदर्भ पत्र की प्रति भी शिक्षा विभाग को भेजी है और सभी शैक्षणिक संस्थानों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

सरकार के इस आदेश पर समाजवादी पार्टी, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM क्या स्टैंड लेती है यह देखना होगा। इससे पहले कुछ पार्टियों ने संपूर्ण  वंदे मातरम् गाने का विरोध किया था, वह पहले सिर्फ दो पद गाने पर सहमत रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post