Top News

दिवाली-छठ पर घर जाना है! दिल्ली से लेकर मुंबई तक भीड़ ही भीड़, सूरत में ट्रेन पकड़ने के लिए 2 KM लंबी लाइन Heading home for Diwali and Chhath! Crowds thronged places from Delhi to Mumbai, and a 2km-long train queue in Surat

.

 दीपावली और छठ पर्व पर अपने घरों को लौटने के लिए बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि लोग ट्रेन पकड़ने के लिए 12 घंटे से लाइन में लगे हुए हैं



दीपावली और छठ पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाले यात्रियों की बड़ी भीड़ स्टेशन पर देखने को मिल रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर देश के अन्य शहरों के रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसा ही कुछ शनिवार शाम गुजरात के सूरत में उधना रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला

12 घंटे पहले से ही लाइन में लगे थे यात्री

उधना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 से करीबन दो किलोमीटर दूर यात्रियों की लंबी लाइन लगी थी. स्टेशन परिसर और परिसर के बाहर लिम्बायत इलाके में यात्रियों की लंबी क़तारें लग गई थीं. जिसकी तस्वीरें आजतक के कैमरे में एक्सलूसिव क़ैद हुई है. सूरत के उधना रेलवे स्टेशन के परिसर में और परिसर के बाहर रात के अंधेरे में खुले मैदान में यात्रियों की लाइन शनिवार रात से ही लग गई थी.

रेल मंत्री ने दिल्ली में लिया भीड़ नियंत्रण का जायजा

शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लिया. आज तक से बातचीत में रेल मंत्री ने बताया कि आज पीक रश का दिन है. स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री सुविधा केंद्र और अतिरिक्त टिकटिंग काउंटर बनाए गए हैं. 

रेल मंत्री ने बताया कि शनिवार को लगभग 1 लाख 75 हजार यात्री स्टेशन पर पहुंचे हैं, जिनमें से 75 हजार नॉन-रिज़र्व यात्री हैं. त्यौहारों के इस व्यस्त सीजन में भीड़ को संभालने के लिए 12000 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं ताकि यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और कई लोगों पर FIR दर्ज की गई है.

भीड़ नियंत्रण के लिए स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां यात्रियों को क्रमबद्ध तरीके से प्रवेश दिया जा रहा है. ताकि व्यवस्था बनी रहे और किसी तरह की अफरा-तफरी न हो.

रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो. इसके साथ ही रेलवे के अन्य कर्मचारी भी प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की मदद में जुटे हैं. कई ऐसे यात्री भी हैं जिन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा है. उनका कहना है कि बाहर टिकट के दामों में मनमानी की जा रही है. फिर भी अधिकांश यात्रियों का मानना है कि इस बार रेलवे का इंतज़ाम बेहतर है, क्योंकि इससे न सिर्फ भीड़ नियंत्रित हो रही है बल्कि किसी भी तरह के हादसे की आशंका भी कम हुई है.

झांसी स्टेशन पर भी उमड़ी लोगों की भीड़

दीपावली और छठ पर्व को लेकर झांसी से गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ने लगी है. भीड़ अधिक होने के कारण कोई खिड़की से कोच में अदर घुसता हुआ नजर आ रहा है तो कोई धक्का-मुक्की खाते हुए अंदर जा रहा है. घर जाने वाले यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए झांसी डीआरएम और आरपीएफ ने स्वयं कमान संभाल ली है

Post a Comment

Previous Post Next Post