Top News

इसमें क्या गलत है? सीएम नीतीश के हिजाब खींचने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने किया बचाव, बताई ये वजह What's wrong with this? Union Minister Giriraj Singh defended CM Nitish Kumar over the hijab incident, giving this reason.

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. महिला का हिजाब हटाने पर राजनीतिक बवाल भी मचा हुआ है. कई लोग सीएम नीतीश पर अलग-अलग सवाल खड़े कर रहे हैं. आरजेडी इसके जरिए सीएम नीतीश के स्वास्थ्य पर भी सवाल खड़े कर रही है. तमाम आरोपों के बीच अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सीएम नीतीश के समर्थन में उतरे हैं.



गिरिराज सिंह से जब इस मामले पर सवाल खड़ा किया गया तो उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है. अगर कोई अपॉइंटमेंट लेटर लेने आया है, तो उसे अपना चेहरा दिखाने से क्यों डरना चाहिए? जब आप वोट देने जाते हैं तो क्या आपको अपना चेहरा नहीं दिखाना पड़ता?”

बिहार की राजधानी पटना में  1200 से ज़्यादा आयुष डॉक्टरों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटने के एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. इसी में सीएम नीतीश कुमार ने महिला डॉक्टर से बात करते हुए उसका हिजाब खींच दिया था. हालांकि इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की थी.

क्या बोले नीतीश के मुस्लिम मंत्री जमा खान?

विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस लगातार सीएम नीतीश पर हमला कर रहे हैं. दूसरी तरफ सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू इन सभी आरोपों और खुद का पक्ष रखने की लगातार कोशिश कर रही है. नीतीश की पार्टी के मंत्री जमा खान ने भी इस पूरे मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने बस एक मुस्लिम बेटी को प्यार दिखाया है. वह चाहते थे कि समाज उस लड़की का चेहरा देखे जब वह जीवन में सफल हो गई.

उन्होंने विपक्ष और मुस्लिम नेताओं पर मुख्यमंत्री को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया है. जमा खान ने कहा कि जो लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि उन्होंने देश की बेटियों को सबसे ज्यादा सम्मान दिया है.

संजय निषाद का बयान भी हुआ जमकर वायरल

सीएम नीतीश के समर्थन में बयान देते हुए यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने भी विवादित बयान दे दिया. हालांकि मामला बिगड़ता देख उन्होंने तुरंत अपनी सफाई भी पेश की. संजय ने कहा कि हिजाब खींचा है अगर कहीं और छुआ होता” तो क्या होता?

Post a Comment

Previous Post Next Post