Top News

चंबल में कूदकर जान देने वाली छात्रा ज्योति केन की संदिग्ध मौत:Suspicious death of student Jyoti Kane who committed suicide by jumping into Chambal:

 भिंड की 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा ज्योति केन की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। चंबल नदी से छात्रा का शव बरामद होने के बाद फूप थाना पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है। वहीं परिजन इसे हत्या बता रहे हैं। वे पांचों छात्रों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।


परिजनों के अनुसार, मौत से ठीक पहले ज्योति ने अपने भाई को वॉट्सएप पर लंबा मैसेज भेजा था, जिसमें उसने पांच छात्रों पर ब्लैकमेल करने, फोटो वायरल करने की धमकी देने और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए। इसी आधार पर पुलिस ने पांचों छात्रों पर एफआईआर दर्ज की है।

कॉलेज बैग में पानी और शराब की बोतल मिली भिंड के फेज-दो में रहने वाली छात्रा ज्योति बीए सेकंड ईयर में थी। वह मंगलवार दोपहर घर से यह कहकर निकली कि वह पीएमश्री एमजेएस कॉलेज जा रही है। परिवार को लगा कि वह पढ़ने गई है, लेकिन कुछ देर बाद सूचना मिली कि फूप इलाके की चंबल नदी में एक लड़की ने छलांग लगा दी है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पास में उसका कॉलेज बैग भी मिला। बैग में पानी और शराब की बोतल होने से मामला और संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।परिवार का कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे शव नहीं उठाएंगे। परिजन और रिश्तेदार वहीं धरने पर बैठे रहे। बाद में एफआईआर दर्ज होने और अधिकारियों के समझाने पर परिवार शव लेने को तैयार हुआ।

ये लिखा था ज्योति ने अपने आखिरी मैसेज में… मौत से ठीक पहले ज्योति ने अपने भाई को वॉट्सएप पर एक भावुक और दर्द भरा मैसेज भेजा था। उसने लिखा था- “भाई, मैं हार गई इन दिमाग वाले लोगों से… जिन पर भरोसा किया, उन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। दीपक ने मुझे लगातार धमकाया। मेरी फोटो काजल और छाया को दे दी। मेरी वही दोस्त आज मुझे ब्लैकमेल कर रही हैं। अलग-अलग नंबर से फोन कराया जा रहा है। राजन ने झूठ बोलकर मुझसे रिश्ता बनाया। उसकी सगाई पहले से तय थी। इन सब लोगों ने मेरी जिंदगी खराब कर दी। अब मैं और नहीं जी सकती। दीपक अन्य छात्राओं को फंसाकर रिलेशन बनाता है। उनके फोटो रखता है और ब्लैकमेल करता है।

छात्रा ने अपने भाई को भेजा था वॉट्सएप मैसेज।

ज्योति के परिजनों का कहना है कि बेटी लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना में थी। उस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। मोबाइल पर धमकी दी जाती थी कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी जाएगी। परिवार का आरोप है कि यह सिर्फ आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है।

गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन नाराज ज्योति के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज में पढ़ने वाली काजल, छाया, छात्र दीपक, पवन राजावत और राजन के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी बात को लेकर परिजन नाराज हैं।एसडीओपी रवींद्र वास्कले का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन छात्रा के मेसेज और परिजनों के आरोपों के आधार पर हर एंगल से जांच की जा रही है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की विवेचना की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post