Top News

येलकोट जय मल्हार' के जयघोष संग निकली शिव मल्हारी पालकी यात्राThe Shiv Malhari palanquin procession set off with chants of 'Yelkot Jai Malhar'.

 मार्गशीर्ष माह के पावन अवसर पर आज शहर में आस्था और भक्ति का भव्य दृश्य देखने को मिला, जब मल्हारी मार्तण्ड मंदिर, राजवाड़ा से शिव मल्हारी पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई।

सुबह विधिवत पूजन एवं तली भंडार आरती के पश्चात पालकी यात्रा का शुभारंभ हुआ। जैसे ही पालकी ने

राजवाड़ा से प्रस्थान किया, पूरा क्षेत्र 'येलकोट जय मल्हार' के गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान हो उठा।


इस धार्मिक आयोजन में मराठी समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। यात्रा से पूर्व हुई आरती में अण्णा महाराज, दादू महाराज, सुधीर देड़गे,विजय देड़गे, रूपाली पेंढारकर, निलेश केदारे, प्रतीक तागड़, गजानन गावड़े, सुरेश टाकलकर, सरयू वाघमारे, सुबोध तोगे, सुनील मतकर, रंजीत भुसारी,

लक्ष्मण दातीर, पंकज तागड़ सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

आयोजन से जुड़े सुधीर देड़गे ने बताया कि मार्गशीर्ष माह में मल्हारी मार्तण्ड भगवान का विशेष धार्मिक महत्व है। इसी कारण पूजन, तली भंडार, पालकी यात्रा एवं अन्नकूट का आयोजन परंपरागत रूप से किया जाता है। पालकी को विशेष रूप से आकर्षक श्रृंगार से सजाया गया था।

पालकी यात्रा राजवाड़ा से प्रारंभ

होकर कलेक्टर कार्यालय, महूनाका होते हुए उषानगर स्थित मल्हारी मार्तण्ड मंदिर पहुंची। यात्रा में भजन मंडलियां, युवाओं के दल, ढोल-ताशे, बैंड और पारंपरिक वाद्य यंत्र शामिल रहे। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर पालकी का स्वागत किया। उषानगर मंदिर में भी धार्मिक आयोजन जारी हैं तथा दोपहर में महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post