Top News

महापौर द्वारा पलासिया चौराहा सौंदर्यीकरण कार्य के संबंध में स्थल निरीक्षणMayor inspects site regarding Palasia Square beautification work

 जन भागीदारी से चौराहा सौंदर्यीकरण के तहत अखंड भारत का नक्शा एवं फाउंटेन का होगा निर्माण

इंदौर दिनांक 1 दिसंबर 2025। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट के जनभागीदारी से सौंदर्यीकरण* कार्य के संबंध में स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, पार्षद प्रतिनिधि श्री अनिल गौहर, महापौर प्रतिनिधि श्री विवेक सिंहा, कार्यपालन यंत्री श्री अश्विन जनवदे, उप यंत्री श्री राहुल रघुवंशी एवं अन्य उपस्थित थे।


महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज प्रातः पलासिया चौराहा सेल्फी प्वाइंट के जन भागीदारी से सौंदर्यीकरण के संबंध में स्थल निरीक्षण किया गया, इस दौरान महापौर जी द्वारा चौराहा सौंदर्यीकरण के तहत *सेल्फी पॉइंट पर अखंड भारत का पत्थर से निर्मित नक्शे का निर्माण करने,  फाउंटेन लगाने* एवं अन्य आवश्यक निर्माण के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post