Top News

कांग्रेस से पूरी तरह अलग हो रहे थरूर ? कितने पास कितने दूर !Is Tharoor completely breaking away from the Congress party? How close, how far!

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर इन दिनों कांग्रेस से अलग चल रहे हैं. रिववार को संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सोनिया गांधी के नेतृत्व में बुलाई गई कांग्रेस के रणनीतिक समूह की बैठक में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया. इससे पहले SIR के मुद्दे पर बुलाई गई कांग्रेस की बैठक से भी वह नदारद थे। 


शशि थरूर कभी अपने पार्टी की ही बुराई करते दिख रहे हैं, तो कभी पीएम मोदी की तारीफ. उनके इन्हीं बदले तेवर की वजह से राजनीतिक गलियारों में उनकी कांग्रेस से दूरी के कयास लगाए जाने लगे हैं. पिछले कुछ महीनों में कई बार शशि थरूर के बयानों से जाहिर हुआ है कि वह कांग्रेस से पूरी तरह अलग हो रहे हैं। 



पीएम मोदी की तारीफ करने लगे थरूर

हाल ही में शशि थरूर ने रामनाथ गोयनका लेक्चर में नरेंद्र मोदी के भाषण को ‘आर्थिक दृष्टिकोण और सांस्कृतिक आह्वान’ करार दिया. उन्होंने भारत की आर्थिक दिशा को रेखांकित करने और देश की विरासत को गौरवशाली बनाने पर जोर देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की. जिसके बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है.

गौर करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा वाले पोस्ट पहले भी उनके इंस्टाग्राम पर दिखाई दिए हैं. पीएम मोदी के बारे में उनकी टिप्पणी के बाद उन्हें कांग्रेस के अन्य नेताओं की आलोचना का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शशि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्हें देश के बारे में ज्यादा पता है. अगर आपके हिसाब से कोई कांग्रेस की पॉलिसी के खिलाफ जाकर देश का भला कर रहा है, तो आपको उन पॉलिसी को फॉलो करना चाहिए. आप कांग्रेस में क्यों हैं? क्या सिर्फ इसलिए कि आप सांसद हैं?

इसके अलावा थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर की भी प्रशंसा की है और पाकिस्तान संघर्ष के दौरान भारत सरकार के कदमों की सराहना की है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस दौरान सरकार पर कई सवाल खड़े किए थे.

कांग्रेस की भी करने लगे आलोचना

2009 से कांग्रेस के टिकट पर सांसद बनने वाले थरूर अब कांग्रेस की ही बुराई करते दिख रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि सभी पॉलिटिकल पार्टियों में वंशवाद की राजनीति भारतीय लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है और कहा कि अब समय आ गया है कि भारत वंशवाद को मेरिटोक्रेसी से बदले. थरूर के इस बयान को कांग्रेस पर हमले के तौर देखा गया था.

वहीं BJP ने थरूर की बातों का समर्थन किया और इसे बहुत गहरी समझ वाला लेख बताया कि कैसे भारतीय राजनीति एक फैमिली बिजनेस बन गई है. BJP प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा, “उन्होंने भारत के नेपो किड राहुल और छोटे नेपो किड तेजस्वी यादव पर सीधा हमला किया है!”


Post a Comment

Previous Post Next Post