Top News

आईपीओ बाजार में बढ़ेगी हलचल, यशोदा हॉस्पिटल समेत 7 कंपनियों को सेबी की हरी झंडी, 6 हजार करोड़ से ज्यादा जुटाने की तैयारीThe IPO market is set to become more active, with seven companies, including Yashoda Hospital, receiving approval from SEBI to raise over Rs 6,000 crore.

 नई दिल्ली। शेयर बाजार में निवेशकों के लिए आने वाले समय में नए मौके खुलने वाले हैं। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी ने यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज, फ्यूजन सीएक्स, ओरिएंट केबल्स समेत कुल 7 कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सेबी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद अब ये कंपनियां शेयर बाजार में उतरने की तैयारियों को अंतिम रूप देंगी।

सेबी से मंजूरी पाने वाली कंपनियों में यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज, फ्यूजन सीएक्स, ओरिएंट केबल्स इंडिया, टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्यूशंस, आरएसबी रिटेल इंडिया, एसएफसी एनवायरनमेंटल टेक्नोलॉजीज और लोहिया कॉर्प शामिल हैं। बाजार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये सभी कंपनियां मिलकर आईपीओ के जरिए 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटा सकती हैं। जानकारी के मुताबिक इन कंपनियों ने मई से सितंबर के बीच सेबी के पास अपने ड्राफ्ट दस्तावेज दाखिल किए थे और 8 से 12 दिसंबर के दौरान उन्हें सेबी की ऑब्जर्वेशन मिल गई है।

गरतलब है कि सेबी से ऑब्जर्वेशन मिलना किसी भी कंपनी के लिए पब्लिक इश्यू लाने की औपचारिक मंजूरी के समान होता है। इसके बाद कंपनियां बाजार की स्थिति देखकर अपने आईपीओ लॉन्च करने का फैसला लेती हैं।

इन सभी में सबसे बड़ा इश्यू यशोदा हेल्थकेयर सर्विसेज का माना जा रहा है। कंपनी ने सितंबर महीने में गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के जरिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे। बाजार सूत्रों के अनुसार, यशोदा हॉस्पिटल का आईपीओ 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये के बीच का हो सकता है। हेल्थकेयर सेक्टर की इस बड़ी कंपनी के आईपीओ को लेकर निवेशकों में पहले से ही काफी उत्सुकता देखी जा रही है।

इसी तरह इंश्योरटेक सेक्टर की टर्टलमिंट फिनटेक सॉल्यूशंस ने भी सितंबर में कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट के जरिए अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए आवेदन किया था। यह कंपनी भी सेबी से मंजूरी मलने के बाद अब बाजार में उतरने की तैयारी में है।

कस्टमर एक्सपीरियंस सर्विस प्रोवाइडर फ्यूजन सीएक्स अपने आईपीओ के जरिए करीब 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, इसमें 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 400 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे।

वहीं ओरिएंट केबल्स इंडिया लिमिटेड ने भी अपने पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें 320 करोड़ रुपये का नया इक्विटी इश्यू शामिल होगा, जबकि 380 करोड़ रुपये के शेयर प्रमोटर्स द्वारा ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे।

कुल मिलाकर सेबी की इस मंजूरी के बाद आईपीओ बाजार में एक बार फिर तेजी देखने को मिल सकती है। अलग-अलग सेक्टर की ये कंपनियां बाजार में उतरकर निवेशकों को नए विकल्प देंगी और आने वाले महीनों में शेयर बाजार की गतिविधियां और ज्यादा रफ्तार पकड़ सकती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post