Top News

तिलक नगर - जगन्नाथ जिला सामाजिक सद्भाव बैठक संपन्न Tilak Nagar - Jagannath District Social Harmony Meeting concluded"

ये समाज एक विशाल वृक्ष है और आप सब समाज प्रमुख इसकी जड़ है और समाजजन इसकी शाखाएँ है और आपको अपने प्रेम, समन्वय और सहयोग रुपी जल से सभी समाज में रहने वाले जन कों सींचना है सबको साथ में लेकर चलना है |



उक्त विचार तिलक नगर "सामाजिक सद्भाव बैठक" के मुख्य वक्ता श्री मुकेश दिसावल ने व्यक्त किये | आपने पंच परिवर्तन के पाँच बिंदु पर्यावरण, नागरिक अनुशासन, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और स्व की महत्ता बताई साथ ही बैठक के विषयों को अपने समाज में क्रियान्वयन करने पर जोर दिया |

प्रारम्भ में घटनायकों ने समाज प्रमुखों का परिचय दिया | अपने उदबोधन के बाद वक्ता ने समाजजनों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया | संचालन श्री कमल किशोर अग्रवाल ने किया | अंत में श्री रामेश्वर जी पुलोरिया ने आभार प्रदर्शन किया |

Post a Comment

Previous Post Next Post