Top News

वाराणसी में सौ करोड़ के कोडीनयुक्त सीरप के दुरुपयोग की एसआइटी करेगी जांचSIT to probe misuse of codeine-containing syrup worth Rs 100 crore in Varanasi

 रांची की मेसर्स शैली ट्रेडर्स द्वारा वाराणसी में 100 कराेड़ रुपये लागत की 84 लाख फेन्सीडील सीरप खपाने के मामले की जांच के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने तीन सदस्यीय एसआइटी गठित कर दी है। माना जा रहा है क‍ि अब आरोप‍ितों पर कार्रवाई की जमीन जल्‍द तैयार कर ली जाएगा। यह कमेटी अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी की अध्यक्षता में गठित की गई है, जिसके सदस्य एसीपी शुभम कुमार सिंह व कोतवाल दयाशंकर सिंह है।कफ सीरप के गैर चिकित्सकीय प्रयोग किए जाने का आरोप है, इसलिए गहराई से जांच किए जाने के दृष्टिगत एसआइटी जांच को समय सीमा में नहीं बांधा गया है। हालांक‍ि आरोप‍ित प‍िता पुत्र के फरार होने के बाद से ही पुल‍िस तलाश रही है लेक‍िन दोनों का ही सुराग पुल‍िस के पास नहीं है।


यह है पूरा मामलाकायस्थ, टोला, प्रहलाद घाट वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल उसके पिता भोला प्रसाद रांची में मेसर्स शैली ट्रेडर्स चलाते हैं। पिता-पुत्र की संयुक्त फर्म ने ऐबट हेल्थकेयर से लगभग 89 लाख फेन्सीडील कफ सीरप खरीदा और उसमें से 84 लाख कफ सीरप वाराणसी में खपा दिया। औषधि विभाग की जांच में कफ सीरप के गैर चिकित्सकीय उपयोग की बात सामने आई तो जांच की गई, जिसमें वाराणसी के 26 फर्म पर काला कारोबार करने के छींटे पड़े।

जिसके बाद औषधि विभाग के निरीक्षक जुनाब अली ने 26 फार्मों के कारोबारी और रांची की फर्म के आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कराया। आरोपित पुत्र शुभम जायसवाल को गाजियाबाद पुलिस भी कफ सीरप की तस्करी में आरोपित बनाया है। औषधि विभाग की जांच में 102 दवा की दुकानें रडार पर आ गईं हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post