Top News

मसूरी में होगी एमपी के नोकरशाहों की ट्रेनिंग, SIR के चलते एमपी के 39 कलेक्टरों पर फंसा पेंचTraining for MP bureaucrats will be held in Mussoorie, 39 MP collectors are in trouble due to SIR.

 मसूरी में 5 से 30 जनवरी तक 122 आईएएस अफसरों के लिए मिड करियर ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। इसमें एमपी के 39 कलेक्टर भी शामिल हैं। हालांकि, चुनाव आयोग के आदेशों के चलते इनकी ट्रेनिंग में कुछ पेंच फंस गया है।

मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों के कलेक्टरों का चयन ट्रेनिंग के लिए किया गया है। इसमें भोपाल, ग्वालियर, धार, उज्जैन और सागर के कलेक्टर शामिल हैं।


आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग वाली खबर पर एक नजर...

मसूरी में मिड करियर ट्रेनिंगः लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) मसूरी में 5 जनवरी से 30 जनवरी तक मिड करियर ट्रेनिंग आयोजित करेगा, जिसमें 122 आईएएस अफसर शामिल होंगे।

चुनाव आयोग के आदेशों से परेशानीः चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के कारण 39 कलेक्टरों को ट्रेनिंग में शामिल होने की अनुमति मिलने में संकट आ सकता है, क्योंकि प्रशासनिक फेरबदल पर रोक लगी हुई है।

कलेक्टरों का चयनः मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के कलेक्टर, जैसे भोपाल, ग्वालियर, धार, उज्जैन और सागर के कलेक्टर, इस ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए चयनित किए गए हैं।

2016 बैच के अफसरों के लिए आखिरी मौकाः इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को 2016 बैच के अफसरों के लिए अंतिम मौका माना जा रहा है, जबकि 2017 और 2018 बैच के अफसरों को क्रमशः दूसरा और पहला मौका मिलेगा।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथिः चयनित अधिकारियों को 12 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, और नामांकन की स्वीकृति 19 दिसंबर तक भेजनी होगी।

इसके अलावा, मंत्रालय और अलग-अलग विभागों में उप सचित और गन्चित के र काम कर रहे आईएएस अफसरों गया है।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह

ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान

धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा

सागर कलेक्टर संदीप जी आर

उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह

2016 बैच के अधिकारियों के लिए आखिरी मौका

इस ट्रेनिंग के लिए 2016 बैच के अफसरों का चयन आखिरी मौके के तौर पर किया गया है। इनका यह ट्रेनिंग प्रोग्राम इस साल का तीसरा और आखिरी मौका होगा।

वहीं, 2017 बैच के अफसरों को यह दूसरा मौका मिलेगा। 2018 बैच के अफसरों के लिए यह पहला मौका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post