Top News

फिर विवादों में कॉमेडियन कुणाल कामरा, पहनी RSS के नाम की आपत्तिजनक टीशर्टComedian Kunal Kamra in controversy again, wearing an objectionable T-shirt with RSS name on it

 कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक टी-शर्ट पहनकर एक फोटो शेयर की, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. इस टी-शर्ट पर कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मजाक उड़ाया गया था. इस पर BJP ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और मंगलवार को पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी है.


महाराष्ट्र के मंत्री और BJP के सीनियर नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने चेतावनी दी है कि पुलिस ऑनलाइन ‘आपत्तिजनक’ कंटेंट पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. बावनकुले ने सोमवार को कामरा के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पुलिस ऐसे किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ एक्शन लेगी.” इस पोस्ट में एक कुत्ते की तस्वीर वाली टी-शर्ट के साथ BJP के वैचारिक गुरु RSS का ज़िक्र था.

बीजेपी सहयोगी दलों ने भी किया विरोध

वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी सहयोगी शिवसेना के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि संघ को कॉमेडियन के विवादित पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कामरा ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे के खिलाफ तीखी टिप्पणियां की थीं.

शिरसाट ने कहा, “पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था और अब उन्होंने सीधे RSS पर हमला करने की हिम्मत की है. BJP को इसका जवाब देना चाहिए.”

मार्च में भी विवादों में घिरे थे कामरा

मार्च में कामरा तब विवादों में आ गए थे जब उन्होंने शिवसेना प्रमुख शिंदे के खिलाफ आलोचना वाली बातें की थीं. कामरा ने तब अपने शो में एक मशहूर हिंदी फिल्म के गाने के बोल बदलकर शिंदे के राजनीतिक करियर पर मजाक उड़ाया था.

इस बात से गुस्साए शिवसेना कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बाद में मुंबई के खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब के साथ-साथ उस होटल को भी नुकसान पहुंचाया, जहां कामरा का शो हुआ था. ताजा विवाद के बाद, कामरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि RSS का जिक्र करने वाली तस्वीर किसी कॉमेडी क्लब में नहीं खींची गई थी.

बीजेपी नेताओं में दिखाई दे रहा गुस्सा

कामरा की इस पोस्ट के बाद पूरे देश भर में बीजेपी नेता विरोध जता रहे हैं. BJP नेताओं ने इस पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताई है और इसे अपमानजनक और भड़काने वाला बताया है. कुनाल कामरा अक्सर अपने पोस्ट औरकॉमेडी की वजह से विवादों में रहते हैं, उनके जोक्स में अक्सर दक्षिणपंथियों पर तंज किया जाता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post