उज्जैनः शहर के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पास बेगमबाग क्षेत्र में उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने कार्रवाई की है। क्षेत्र के 12 अवैध बिल्डिंगों पर मोहन यादव सरकार की एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई देखने को मिली है। यह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है जो कि महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग पर है। महाकाल मन्दिर के नीलकंठ द्वार के सामने कार्रवाई की गई है। यह प्रॉपर्टी उज्जैन विकास प्राधिकरण की है।
यूडीए की कार्रवाई उन जमीनों पर बनाए निर्माण पर की गई, जिसे 30 वर्ष की लीज पर आवासीय उपयोग के लिए दिया गया था। बावजूद इसके यहां धर्म विशेष के लोगों ने नियमों के खिलाफ इसका व्यावसायिक उपयोग किया। लीज समाप्ति के बाद लीज का नवीनीकरण नहीं हो सका।
रहवासियों ने कोर्ट में लगाई थी याचिका
30 सालों की लीज खत्म होने के बाद उज्जैन विकास प्राधिकरण ने जगह खाली करने नोटिस दिए। तब वहां रहने वाले संबंधित लोग कोर्ट पहुंच गए। लोअर कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से स्टे खारिज होने के बाद अवैध अतिक्रमण पर अब यह कार्रवाई की जा रही है। सुबह 8 बजे शुरू हुई कार्रवाई में किसी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन देखने को नही मिला।

Post a Comment