नक्शा सुधारने पहुँचे परिवार पर 8 लोगों ने किया जानलेवा हमला
रामवीर गुर्जर शिवपुरी: जिले में जमीन के एक पुराने विवाद ने मंगलवार शाम उस वक्त हिंसक रूप ले लिया जब सिंहनिवास फोरलेन हाइवे के पास एक परिवार पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया गया। यह चौंकाने वाली घटना तब हुई जब परिवार अपनी जमीन का नक्शा सुधरवाने के लिए मौके पर पहुँचा था और वहाँ चार पटवारी भी मौजूद थे।
हमले में घायल हुए पीड़ित योगेंद्र शर्मा की शिकायत पर, कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
चार पटवारियों की मौजूदगी में हुआ हमला
शिवा नगर फिजिकल के निवासी योगेंद्र शर्मा (पिता स्व. कैलाश शर्मा) ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनकी पत्नी मनीषा शर्मा के नाम से यह जमीन है। मंगलवार को योगेंद्र अपनी पत्नी और बेटे ईशांक शर्मा के साथ जमीन की पैमाइश और नक्शा सुधरवाने के लिए विवादित स्थल पर पहुँचे थे।
घटना के समय मौके पर पटवारी गिरिजेश श्रीवास्तव, अंकित कलावत, रवि लोधी और आनंद यादव भी मौजूद थे।
आरोपियों ने पहले रोका, फिर किया हमला
योगेंद्र शर्मा के अनुसार, जैसे ही वे काम शुरू करने लगे, जमीन विवाद से जुड़े दूसरे पक्ष के भागीरथ रावत, अनिल रावत, रूपा रावत और बादाम सिंह रावत (निवासी सिंहनिवास) वहाँ आ धमके। उन्होंने परिवार को काम करने से रोका और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
जब योगेंद्र शर्मा ने इसका विरोध किया, तो राकेश पुत्र कैलाश रावत, राकेश पुत्र बादाम सिंह रावत, रामहेत रावत और मंगल रावत समेत चार अन्य लोग भी हथियार (लाठी-डंडे) लेकर मौके पर आ गए। इन सभी आठों आरोपियों ने मिलकर योगेंद्र शर्मा पर अचानक और बर्बरता से हमला कर दिया।
सोने का ब्रेसलेट गायब, जान से मारने की धमकी
इस हमले में योगेंद्र शर्मा को हाथों, पैरों और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। मारपीट के दौरान उनका लगभग साढ़े पांच लाख रुपये कीमत का सोने का ब्रेसलेट भी गिर गया और मौके से गायब हो गया।
हमलावर जाते-जाते पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी देकर गए। पीड़ित परिवार ने हिम्मत दिखाते हुए सीधे थाने पहुँचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाली पुलिस ने सभी आठ नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, धमकी और चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अब इस पूरे मामले की गहनता से जाँच शुरू कर दी है।

Post a Comment