विदिशा। मध्यप्रदेश में सत्ताधारी पार्टी के पार्षद की खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पार्षद दीपक कुशवाहा शराब के नशे में लाठी लेकर संकेत गोस्वामी के घर में घुसते हुए दिखाई दे रहा है। वह घर में लाठी डंडे चलाते हुए जमकर उत्पात मचाता नजर आया। जानकारी के अनुसार यह पूरा विवाद पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ बताया जा रहा है। यह घटना बुधवार देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 39 टीलाखेड़ी की है, जहां नशे की हालत में पार्षद दीपक कुशवाहा ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और गाली-गलौज भी की। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है। इस पूरे मामले पर नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर घटना की जांच कर रही है और घटनास्थल की परिस्थितियों को खंगाला जा रहा है।
पार्षद की गुंडागर्दी, नशे में जमकर उत्पात, घर में घुसकर लाठी चलाने के आरोपCouncillor's hooliganism, drunken rampage, allegations of entering a house and using a stick
Boudhik Pratikar
0
Post a Comment