Top News

खौफनाक हत्या से दहशत: धारदार हथियार से 36 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह चौहान की निर्मम हत्या, मां ने सुबह देखा खून से लथपथ शवHorrific murder: 36-year-old Dharmendra Singh Chauhan brutally murdered with a sharp-edged weapon; mother discovered his blood-soaked body in the morning.

 भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में देर रात एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात हुई जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। 36 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह चौहान की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक चार बच्चों का पिता था—तीन बेटियां और आठ साल का एक बेटा। सुबह जब उसकी मां कमरे में गई तो उसने बेटे का लहूलुहान शव देखा। इस भयावह दृश्य के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कमला नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया, जहां रिपोर्ट के आधार पर हत्या के कारणों और हथियार की प्रकृति का पता लगाया जाएगा। पुलिस के अनुसार हत्या देर रात की गई है और शुरुआती जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं

। धर्मेंद्र सिंह चौहान पेशे से होटल में वेटर था और शराब का अधिक सेवन करता था, जिसके कारण उसका कई लोगों से विवाद भी हो चुका था। इस पहलू को पुलिस अपनी जांच में प्रमुख रूप से खंगाल रही है। थाना प्रभारी निरूपा पांडे के अनुसार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस टीम आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि हत्यारों की पहचान की जा सके। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है—क्या यह आपसी रंजिश का मामला था, शराब के कारण हुआ विवाद था या फिर किसी पुराने तनाव का परिणाम। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी तक पहुंचकर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post